पुल तैयार फिर भी चलने का इंतजार
- बिछिया स्थित पीएसी कैंप रोड पर बनी नई अप्रोच रोड अब तक नहीं हो सकी चालू, पुराने जर्जर पुल पर चल रहे लोग
- पीडब्ल्यूडी की ओर से कार्य पूरा, नगर निगम का नाला निर्माण अधूरा होने से नहीं बन पा रही सड़क - दर्जनभर मोहल्लों के करीब 50 हजार लोगों के लिए है आने-जाने का एकमात्र रास्ताGORAKHPUR: पब्लिक की सुविधा से जुड़ा कोई कार्य हो और उसमें सरकारी जिम्मेदारों की ढिलाई रोड़ा न बने, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ये हम नहीं बल्कि शहर के बिछिया एरिया के लगभग 50 हजार लोगों की परेशानी बोल रही है। यहां के लोग पीएसी कैंप रोड पर बनी नई अप्रोच रोड चालू न हो पाने के चलते परेशान हैं। इसका कारण है रोड के पूरब साइड नगर निगम की ओर से हो रहे नाला निर्माण कार्य का अब तक अधूरा होना। यही वजह है कि अप्रोच रोड बन जाने के छह महीने बाद भी पीडब्ल्यूडी दोनों तरफ की सड़क पक्की नहीं कर सका है। लिहाजा, लोग अब भी मजबूरन जर्जर हो चुके पुराने अप्रोच रोड से ही आ-जा रहे हैं। वहीं, नगर निगम के जिम्मेदार हैं कि सड़क किनारे के इंक्रोचमेंट को इस देरी की वजह बता कर पब्लिक की समस्या से आंखें चुराने में लगे हैं।
अटक गया रास्ता बता दें, 26वीं वाहिनी पीएसी कैंप की तरफ जा रहे रास्ते पर गोडधईया नाले के ऊपर बनी अप्रोच रोड समय के साथ जर्जर हो चली थी। इसे देखते हुए एरिया के लोगों ने यहां नए रास्ते के निर्माण की मांग उठाई। स्थानीय लोगों और नगर विधायक डॉ। राधामोहन दास अग्रवाल के प्रयास से 2014-15 में अप्रोच रोड के कार्य के लिए कुल दो करोड़ 15 लाख का बजट स्वीकृत हुआ। काफी जद्दोजहद के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ। लगभग छह महीने पहले पीडब्ल्यूडी ने कार्य पूरा किया। वहीं, इस बीच नगर निगम को यहां सड़क के पूरब साइड नाला निर्माण का कार्य करना था। लेकिन ये कार्य बेहद धीमी गति से होता रहा। इसके चलते अप्रोच रोड बन जाने के बाद भी निगम अपना कार्य पूरा नहीं कर सका। लिहाजा, नाला बनने के बाद अप्रोच रोड के दोनों छोर पर सड़क पक्की किए जाने का कार्य भी लटक गया। कहीं हो ना जाए हादसापीएसी कैंप के रास्ते पर बनी इस अप्रोच रोड के छोर पक्के न हो पाने के कारण इसे शुरु नहीं किया जा सका। वर्तमान हालातों की बात करें तो लगभग 20 दिन से नाला निर्माण ठप पड़ा है। वहीं, सड़क बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने दोनों तरफ मिट्टी गिरा रखी है। दूसरी तरफ स्थानीय लोग मजबूरी में धूल-मिट्टी भरे इस रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। साथ ही रास्ते में मिट्टी गिरी होने से यहां एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है।
इंक्रोचमेंट का दे रहे हवाला नाला निर्माण में हुई देरी के बारे में नगर निगम अधिकारी सड़क किनारे के इंक्रोचमेंट का हवाला देने में लगे हैं। निगम के चीफ इंजीनियर सुरेश चंद का कहना है कि इस कार्य में सड़क किनारे दुकानों और मकानों के इंक्रोचमेंट के चलते दिक्कत आ रही है। कुछ कब्जों को तो हटाया गया लेकिन अभी भी कुछ लोग हटने को तैयार नहीं हैं। वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि नाले के निर्माण का कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया था। सुरेश चंद ने बताया कि जल्द ही दिक्कतों को दूर कर कार्य पूरा करा दिया जाएगा। इन मोहल्लों के लोगों को दिक्कत बिछिया, रामलीला मैदान, अकोलवा, ताड़ीखाना, सर्वोदय नगर, आजाद नगर, विवेक नगर, शांति नगर, हनुमान मंदिर, खजुरहिया, सिंहासनपुर, गायत्रीनगर, पादरीबाजार, शिवपुर सहबाजगंज, जंगलतुलसीराम, जंगल हकीम नगर, जंगल मातादीन आदि कोट्सअप्रोच रोड के उस पार स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। मेरी बेटियां भी वहीं पढ़ती हैं। रास्ते में मिट्टी गिरी होने के चलते बच्चों को काफी दिक्कत होती है। जाने कब तक नई रोड को पूरी तरह कंप्लीट किया जाएगा।
अंजुला सहाय, हाउस वाइफ तीन साल से निर्माण कार्य चल ही रहा है। पता नहीं जिम्मेदार इसे शुरू भी कराना चाहते हैं या नहीं। मिट्टी भरे रास्ते पर आए दिन आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। निर्माण कार्य जल्दी पूरा हो जाता तो स्थानीय लोगों को दिक्कत नहीं उठानी पड़ती। - मोना श्रीवास्तव, बिजनेसमैन पिछले कई वर्षों से निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन अब तक आवागमन स्टार्ट नहीं हो सका है। नगर निगम द्वारा बनाया जा रहा नाला इसमें रोड़ा बना हुआ है। राहुल पांडेय, स्टूडेंट घर से सब्जी लेने जाने के लिए काफी दिक्कत होती है। तीन साल हो गए लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। अप्रोच रोड बनकर तैयार भी हो चुकी है, लेकिन दोनों साइड की सड़क अभी पक्की नहीं हुई है। रेखा, हाउस वाइफ वर्जनपीएसी कैंप की अप्रोच रोड पूरी हो चुकी है। इंतजार है तो नगर निगम की ओर से बनाए जा रहे नाला निर्माण पूरा होने का। नगर निगम को इसमें गति लानी होगी। ऐसा होने पर ही पुल के दोनों साइड पक्के हो पाएंगे।
- डॉ। राधा मोहन दास अग्रवाल, नगर विधायक नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। पुल के दाहिने साइड भी नाला बनना है। इंक्रोचमेंट के चलते लेट हुआ है। कार्य पूरा होने में टाइम लगेगा। कोशिश है कि जल्द ही इसे पूरा करा लिया जाए। - सुरेश चंद, चीफ इंजीनियर, नगर निगम, गोरखपुर