गर्ल्स को मिल सकती है सौगात
एनई रेलवे में भी होगी गर्ल्स कबड्डी टीम
-रेल स्टेट मिनिस्टर मनोज सिन्हा ने दिया आश्वासन, जल्द मिलेगी गर्ल्स को सौगात -यूपी में महिला खिलाडि़यों की भरमार, जीते हैं कई मेडल, मगर नहीं थी एनई रेलवे में जॉब -अदर रेलवे में है महिला कबड्डी टीम GORAKHPUR:कबड्डी में मेडल जीतने वाली गर्ल्स को जल्द बड़ी सौगात मिल सकती है। अनसेफ फ्यूचर से परेशान गर्ल्स के लिए जल्द एनई रेलवे में जॉब का द्वार खुल सकता है। इसके लिए रेल स्टेट मिनिस्टर मनोज सिन्हा ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। गाजीपुर में चल रहे स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में चीफ गेस्ट बन कर पहुंचे रेल स्टेट मिनिस्टर मनोज सिन्हा ने गर्ल्स की प्रॉब्लम को समझ कर यह कदम उठाया है। उन्होंने वहां मौजूद सैकड़ों खिलाडि़यों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द एनई रेलवे में भी गर्ल्स की कबड्डी टीम होगी। पूर्वाचल में गर्ल्स कबड्डी में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश के साथ देश के लिए मेडल जीतने को कड़ी प्रैक्टिस कर रही है।
एनई रेलवे को छोड़ लगभग सभी में है गर्ल्स टीमखिलाड़ी जहां देश के लिए मेडल जीतते है, वहीं रेलवे उनका फ्यूचर सेफ करती है। यूपी में भी कबड्डी का जबरदस्त क्रेज है। यहां ब्वॉयज नहीं बल्कि गर्ल्स भी स्टेडियम में कड़ी प्रैक्टिस कर मेडल जीत रही है। मगर धीरे-धीरे कबड्डी में गर्ल्स का अटैचमेंट खत्म हो रहा है। क्योंकि मेडल जीतने से जिंदगी नहीं चलती। उसके लिए जॉब जरूरी है। ब्वॉयज को मेडल जीतने के साथ ही तुरंत जॉब मिल जाती है। मगर गर्ल्स के लिए राह आसान नहीं है। क्योंकि एनई रेलवे में गर्ल्स की कबड्डी टीम नहीं है। इससे उनका फ्यूचर अनसेफ रहता है। जबकि रेलवे के अन्य हेडक्वार्टर में कबड्डी की गर्ल्स टीम है। इसको लेकर गर्ल्स के साथ सीनियर खिलाडि़यों ने रेल स्टेट मिनिस्टर से एनई रेलवे में गर्ल्स कबड्डी टीम बनाने की मांग की। जिस पर रेल मिनिस्टर ने आश्वासन देते हुए भरोसा जताया कि जल्द से जल्द उनका फ्यूचर सेफ होगा।
वर्जन रेल स्टेट मिनिस्टर मनोज सिन्हा ने जल्द एनई रेलवे में गर्ल्स कबड्डी टीम बनाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने संघ के पदाधिकारियों से कहा कि जल्द इस बारे में जरूरी प्रॉसेस कंपलीट करा कर एनई रेलवे में टीम बनाई जाएगी। जिससे गर्ल्स को जॉब मिल सके और उनका फ्यूचर सेफ हो सके। साथ ही इससे गर्ल्स कबड्डी भी मजबूत होगी। प्रभात पांडेय, ज्वाइंट सेक्रेटरी उप्र कबड्डी संघ