निर्धारित समय में पूरा करें पेंडिंग काम
- एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र ने की विकास कार्यो की समीक्षा
GORAKHPUR: एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को रेलवे में चल रहे विकास कायरें की समीक्षा बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जीएम ने कहा कि इस रेलवे पर चल रहे सभी निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा करें, जिसका सीधा लाभ उपयोगकत्र्ताओं को मिलेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी कार्य का मास्टर प्लान बनाकर कार्य प्रारम्भ करें, जिससे आने वाले समय में इस परियोजना में ज्यादा फेर बदल की जरूरत नही पड़े। श्री मिश्र ने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर ऊर्जा संयंत्र, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट व वाटर रि-साइक्लिंग के प्रावधानों के साथ ही भविष्य में परियोजनाएं अभिकल्पित की जाएं। निर्माण कार्यो को दें प्राथमिकताउन्होंने निर्माण कायरें की प्राथमिकता पर बिंदुवार निर्देश देते हुए कहा कि इस रेलवे के विभिन्न स्टेशनों के लिए स्वीकृत एस्केलेटर, लिफ्ट एवं एकीकृत सुरक्षा प्रणाली की स्थापना का कार्य शीघ्र पूरा करें। जीएम ने स्टेशनों पर विद्युत प्रकाश व पंखों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जेनरेटर लगाने व पीने के शुद्ध पानी, बेंच, शौचालय, प्रतीक्षालय आदि यात्री सुख-सुविधाओं के रख-रखाव एवं गुणवत्ता में सुधार लाने पर बल दिया। बैठक में तीनों मंडलों के डीआरएम ने अपने-अपने मंडल में चल रहे विकासपरक कायरें में हुई प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक का संचालन मुख्य प्लानिंग एवं डिजाइन इंजीनियर एसके मिश्र ने किया। बैठक में एजीएम एसएल वर्मा, सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ रेल अधिकारी मौजूद रहे।