दिसंबर तक पूरा करें निर्माण कार्य: जीएम
- एनई रेलवे के निर्माण संगठन के विभिन्न परियोजनाओं के प्रगति की जीएम ने की समीक्षा
- टारगेटेड निर्माण कार्यो को तत्परता से पूरा करने के प्रयास करने का दिया निर्देश एनई रेलवे के निर्माण संगठन के विभिन्न परियोजनाओं के प्रगति की जीएम ने की समीक्षा - टारगेटेड निर्माण कार्यो को तत्परता से पूरा करने के प्रयास करने का दिया निर्देशGORAKHPUR: GORAKHPUR: एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र ने सोमवार को आयोजित बैठक में निर्माण संगठन की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जीएम ने कहा कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा दोहरीकरण, आमान परिवर्तन, नई रेल लाइन और विद्युतीकरण कार्यो पर विशेष बल दिया जा रहा है। इस परिप्रेक्ष्य में बैठक का बहुत अधिक महत्व है। मिश्र ने लक्षित कार्यो को समय से पूरी गुणवत्ता के साथ सम्पन्न करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा वे स्वयं निर्धारित अंतराल पर करेंगे। जीएम ने स्पष्ट किया कि वर्तमान वित्त वर्ष में दिसंबर तक सभी टारगेटेड निर्माण कार्यो को तत्परता से पूरा करने का प्रयास किया जाए।
स्टेशनों पर मुहैया कराएं सुविधाएंबैठक के दौरान जीएम राजीव मिश्र ने विभिन्न स्टेशनों पर उन्नत परिचालनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने, सड़क उपरिगामी पुलों का निर्माण, सिगनलिंग प्रणाली के स्तरोन्नयन, यार्ड रिमाडलिंग, सीमित ऊंचाई के सब-वे, कारखानों व शेडों आदि के निर्माण कार्यो की मद्वार समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य के अंतर्गत पर्यावरण व ऊर्जा संरक्षण के लिए रेन वाटर हारवेस्टिंग, वाटर रिसायकलिंग और सोलर पैनल का प्रावधान अवश्य किया जाए। स्वागत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) संजीव राय ने किया। बैठक में एजीएम एसएल वर्मा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर पीडी शर्मा, मुख्य परिचालन प्रबंधक अर्चना जोशी, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एके सिंह, मुख्य संरक्षा अधिकारी एनके अंबिकेश, मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर एसडी पांडेय, मुख्य विद्युत इंजीनियर (मुख्यालय) नईमुल हक, सीपीआरओ संजय यादव, सचिव/जीएम डीके खरे आदि मौजूद थे।