खत्म हुआ इंतजार, 13 से चलेगी अंत्योदय एक्सप्रेस
- ट्रेन में लगाए जाएंगे सिर्फ अति आधुनिक 16 जनरल कोच
- कल बांद्रा से दिखाई जाएगी हरी झंडी, नौगढ़ व मथुरा के रास्ते चलेगी GORAKHPUR: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार, एनईआर को 'अंत्योदय एक्सप्रेस' की सौगात मिल गई। इसके साथ ही मुंबई जाने वाले पूर्वाचल के लोगों की राह भी आसान हो गई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आम जनता की इस ट्रेन को चलाने के लिए बजट में घोषणा की थी। सीपीआरओ संजय यादव के मुताबिक, यह साप्ताहिक ट्रेन 20 अगस्त से नियमित रूप से चलने लगेगी। इसके पहले 13 अगस्त को बांद्रा से चलेगी। 15 अगस्त को गोरखपुर से सुबह 10 बजे से स्पेशल के रूप में रवाना होगी। इस ट्रेन में जनरल क्लास के अति आधुनिक 16 कोच लगाए जाएंगे। यह होगा स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल- 02921 नंबर की अंत्योदय 13 अगस्त को स्पेशल के रूप में बांद्रा टर्मिनस से शाम 5.05 बजे से चलाई जाएगी। यह ट्रेन सूरत, रतलाम, कोटा जंक्शन, मथुरा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और नौगढ़ होते हुए तीसरे दिन सुबह 5.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 02922 नंबर की अंत्योदय एक्सप्रेस 15 अगस्त को स्पेशल के रूप में गोरखपुर जंक्शन से सुबह 10 बजे से चलाई जाएगी। यह ट्रेन नौगढ़, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, मथुरा, कोटा, रतलाम और सूरत होते हुए दूसरे दिन रात 11.30 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
यह होगा रेग्यूलर शेड्यूल - 22921 नंबर की साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस 20 अगस्त से बांद्रा एक्सप्रेस से प्रत्येक रविवार को रवाना होगी। यह ट्रेन बांद्रा से सुबह 5.10 बजे से चलकर सूरत, रतलाम, कोटा, मथुरा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और नौगढ़ के रास्ते दूसरे दिन शाम 5.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। -22922 नंबर की साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस 22 अगस्त से गोरखपुर से प्रत्येक मंगलवार को रवाना होगी। यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 3.15 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन नौगढ़ से सुबह 4.34 बजे से, गोंडा से 7.25 बजे से, लखनऊ से 10.15 बजे से चलकर कानपुर सेंट्रल, मथुरा जंक्शन, कोटा, रतलाम और सूरत होते हुए दूसरे दिन शाम 4.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।