- ऑल इंडिया वॉलीबाल कॉम्प्टीशन में ट्यूजडे को हुए क्वार्टर फाइनल मैचेज

- एनई रेलवे, आईएफसी ने किया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई

- सैयद मोदी रेलवे ग्राउंड पर चल रहा है मुकाबला

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : ऑल इंडिया इंटर रेलवे वॉलीबाल कॉम्प्टीशन में ट्यूज्डे को हंगामे के बीच मेजबान एनई रेलवे ने सेमीफाइनल में कदम रखा। खेले गए मुकाबले में कई बार ऐसी कंडीशन आई कि खिलाडि़यों ने रेफरी के डिसीजन पर ही सवाल उठाए, वहीं कई बार पब्लिक ने भी हंगामा किया। इतना ही नहीं रेफरी के डिसीजन से नाखुश एक स्पो‌र्ट्स लवर रेफरी स्टैंड तक पहुंच गया और उसने ऊपर खड़े रेफरी को गिराने तक की कोशिश कर डाली। इन सबके बीच मेजबान एनई रेलवे ने पहला, तीसरा और चौथा सेट जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

कांटे की रही टक्कर

सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में खेले जा रहे ऑल इंडिया इंटर रेलवे वॉलीबाल टुर्नामेंट में पहला मुकाबला मेजबान एनई रेलवे और डीएलडब्लू वाराणसी के बीच हुआ। इसमें पहले सेट में दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें एनई रेलवे ने 25-23 से बढ़त बना ली। दूसरे सेट में डीएलडब्लू ने वापसी करते हुए 25-20 से बाजी अपने नाम की। इसके बाद एनई रेलवे ने कम बैक करते हुए अगले दोनों सेट्स को 25-20 और 26-24 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

एकतरफा जीता आईसीएफ

वहीं सेम वक्त में दूसरे कोर्ट पर चल रहे आईसीएफ और साउथ रेलवे के मैच में कोई खास मुकाबला देखने को नहीं मिला। इसमें आईसीएफ ने एसआर को एक तरफा मुकाबले में 25-16, 25-13 और 25-18 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी बर्थ कंफर्म कर ली। वहीं साउदर्न रेलवे व पूर्वी सीमांत रेलवे के बीच हुए मैच में एनआर ने एनएफआर को 25-19, 29-27 और 25-18 से हराया जबकि सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे के बीच हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डब्लूआर ने सीआर को 25-27, 25-12, 18-25, 25-08 और 15-10 से हराकर समीफाइनल में जगह बनाई। वेंस्डे को चारों पूल की विनर्स टीम के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।

Posted By: Inextlive