पूर्व मंत्री के भतीजे ने भेजा उड़ाया
- घूमने पर घरवालों ने डांटा तो खुद को मारी गोली
- बड़हलगंज एरिया के दवनाडीह में मंडे इवनिंग हुई घटना GORAKHPUR: बसपा के पूर्व मंत्री राम भुआल के भतीजे ने अपना भेजा उड़ा दिया। डांटने की बात से नाराज होकर उसने कनपटी में गोली दाग ली। वह दशवीं कक्षा का स्टूडेंट था। घटना बड़हलगंज एरिया के दवनाडीह में मंडे इवनिंग करीब पौने पांच बजे हुई। पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद किया। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई की जा रही है। घूमने पर घरवालों ने डांटा, कर लिया सुसाइडबड़हलगंज एरिया के दवनाडीह निवासी पूर्व मंत्री, बसपा नेता राम भुआल निषाद तारामंडल एरिया में रहते हैं। उनके अन्य भाई अपनी फैमिली के साथ दवनाडीह में रहते हैं। राम भुआल के बड़े भाई राम भरत निषाद के तीन बेटे हैं। तीन भाईयों में दूसरे नंबर शीतेष उर्फ गांगुली हाईस्कूल का स्टूडेंट था। मंडे इवनिंग करीब पौने पांच बजे कहीं से घूमकर घर पहुंचा। उसके घूमने की बात पर फैमिली मेंबर्स ने डांट दिया। लोगों ने कह दिया कि बोर्ड एग्जाम की तैयारी छोड़कर वह घूम रहा है। डांट फटकार से आहत होकर शीतेष कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद गोली चलने की आवाज आई। भीतर से बंद दरवाजा किसी तरह से खोला गया। फर्श पर शीतेष की डेड बॉडी पड़ी थी। बगल में तमंचा गिरा मिला।
सकते में आ गई फैमिली, पुलिस को दी गई सूचना शीतेष की हरकत से पूरी फैमिली सकते में आ गई। घर के लोग नहीं समझ पाए कि आखिर क्या करें। हाईस्कूल के स्टूडेंट के सुसाइड करने की सूचना पर पब्लिक जमा हो गई। फैमिली मेंबर्स में कोहराम मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो मौके से तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने तमंचे के बारे जानकारी मांगी तो घरवाले कोई जवाब नहीं दे सके। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई। फैमिली की क्रिमिनलहिस्ट्री, बच्चे चले राह परपूर्व मंत्री के भतीजे ने खुद को गोली मार ली। फैमिली ने जिस तरह का इतिहास बनाया। उसी राह पर बच्चे भी चल पड़े। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस का रियेक्शन भी ऐसा रहा। पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद, उनके भाई मनोज निषाद के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दो साल पहले छात्रसंघ चौराहे पर पप्पू निषाद पर हमले के आरोप में मनोज जेल गया था। पब्लिक का कहना है कि यदि घर में तमंचा नहीं रखते तो यह नौबत नहीं आती। इस मामले में फैमिली मेंबर्स कुछ भी कहने से बचते रहे।
छात्र ने खुद को गोली मार ली। उसके सुसाइड करने की वजह की जांच की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण