फर्जी तरीके से वसीहत के कागजात तैयार कर जमीन की जालसाजी करने के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर उसकी बुआ ने कोर्ट के आदेश पर रामढ़ताल थाने में केस दर्ज कराया था.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पुलिस ने जांच के आधार पर भतीजे पर कार्रवाई की है। अन्य के भूमिका की जांच अभी जारी है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बेलीपार के नाऊरदेऊर निवासी प्रवीन पांडेय के रूप में हुई है। वर्तमान में वह अंबेश्वरी सोसाइटी में रहता है। बदल दिया मौत की डेट
जानकारी के मुताबिक, गगहा के टीकर गांव निवासी गंगोत्री देवी मिश्र पत्नी स्व। शिवशंकर मिश्रा ने केस दर्ज कराया। उनका कहना है कि पिता स्व। राजेश्वर पांडेय की मौत 25 नवंबर 2002 को हो गई। पिता की इकलौती संतान है। चाचा स्व। राजदेव पांडेय की मौत 25 मई 2000 को जिला चिकित्सालय, गोरखपुर में हो गई। अपने पिता की इकलौती संतान होने के कारण गंगोत्री के चचेरे भाई श्रीनिवास पांडेय, जयप्रकाश पांडेय पुत्रगण स्व राजदेव पांडेय, नवीन पांडेय पुत्र स्व। सुदर्शन पांडेय व शैल कुमारी पांडेय पत्नी स्व सुदर्शन पांडेय ने पिता स्व। राजेश्वर पांडेय को नावल्द दिखाते हुए और श्रीनिवास पांडेय ने अपने पिता स्व। राजदेव पांडेय की मृत्यु फर्जी तरीके से 25 मई 2000 के स्थान पर 27 मई 2003 दिखाते हुए ग्राम पंचायत चन्दौली बुजुर्ग से एक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से वसीहत तैयार कर जमीन को हड़प लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों पर केस दर्ज कर एक आरोपी को जेल भिजवा दिया।

Posted By: Inextlive