गोरखपुर के रेलवे स्टेशन स्थित नीलकंठ होटल में एक नेपाल के नागरिक की संदिग्ध मौत हो गई. उसकी लाश होटल के कमरा नंबर 108 से मिली है. होटल कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़ अंदर गई. मृतक बेड पर पड़ा था. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. जबकि पास में 6 देसी शराब की शीशी रखी थी. जिनमें से 4 शीशी खाली हो चुकी थी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के घर वालों को भी सूचना दे दी है। परिवार के लोग गोरखपुर पहुंच रहे हैं। इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय ने बताया पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी। परिवार के लोग पहुंच रहे हैं। अगर परिवार तहरीर देता है तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।3 जनवरी की शाम होटल पहुंचा था


पुलिस के मुताबिक, रेलवे स्टेशन पर विवेक दूबे का नीलकंठ होटल है। 3 जनवरी की शाम 5.10 बजे राजू शर्मा (44) पुत्र लालधर शर्मा होटल नीलकंठ पहुंचा। उसने होटल में कमरा बुक कराने की बात कही। कर्मचारियों ने आधार कार्ड की फोटो कापी लेकर राजू को कमरा नंबर 108 दे दिया। उसके आधार कार्ड पर दमन दीप का आधार कार्ड, बंडर वार्ड भीमपुर दमनदीप का पता लिखा हुआ था। उसने एक दिन का होटल का किराया भी एडवांस किया।24 घंटे में सिर्फ एक बार कमरे से बाहर निकला राजू

4 जनवरी की सुबह एक बार राजू होटल से बाहर आया तो कर्मचारियों ने चेकआउट के बारे में पूछा। इसपर राजू ने कहा, अभी वह होटल में ही रहेगा। कहा, बाहर से खाना खाकर आता हूं तो पेमेंट भी दे देता हूं। वह कुछ देर के लिए होटल के बाहर गया और फिर लौटकर अपने कमरे में चला गया। इसके बाद तभी से वह होटल के कमरे से बाहर नहीं निकला। यानी कि राजू 24 घंटे में सिर्फ एक बार ही कमरे से बाहर निकला था।दरवाजा तोड़ अंदर गई पुलिसरविवार की सुबह होने पर भी जब राजू कमरे से बाहर नहीं आया और न ही उसने होटल का किराया चुकाया। इसपर होटल कर्मचारी उसके कमरे में गए। कमरा अंदर से लॉक था। काफी देर नॉक करने पर भी जब कमरा नहीं खुला तो कर्मचारियों ने इसकी जानकारी होटल मैनेजर को दी। मैनेजर ने तत्काल पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची कैंट पुलिस दरवाजा तोड़ कमरे के अंदर गई तो राजू बेड में मृत पड़ा था। उसके पास शराब की 6 बोतलें रखी थीं। आधार कार्ड पर तो उसके दमनदीप का पता था, लेकिन पुलिस ने जब उसका मोबाइल खंगाला तो नेपाल का रहने वाला निकला। पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दे दी है।

Posted By: Inextlive