वार्ता असफल, आज ठप रहेगा बिजली विभाग
कमेटी ने सात लोगों पर कार्रवाई के लिए की संस्तुति
GORAKHPUR: पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी एके सिंह के विशेष निर्देश पर अभियंता संघ से समझौता करने आए डायरेक्टर पर्सनल राकेश वर्मा को भी खाली हाथ लौटना पड़ा। वहीं एक्सईएन और जेई के बीच पांच मार्च को हुए विवाद की जांच कर रही चार सदस्यीय कमेटी ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट देकर उनकी जोन से बाहर ट्रांसफर करने की संस्तुति की है। इस बीच मोहद्दीपुर के हाइडिल कॉलोनी में एक्सईएन पर गोली चलाने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर्मचारी संघ भी सोमवार से कार्य बहिष्कार शुरू करने वाले हैं। अभियंता संघ ने खोला मोर्चावार्ता करने आए राकेश वर्मा ने अभियंता संघ से कमेटी की रिपोर्ट मानने के लिए कहा, जिस पर अभियंता संघ ने एक्सईएन पर कार्रवाई करने पर पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था ठप करने की चेतावनी दे दी। अभियंता संघ के जोनल सचिव चंद्रशेखर चौरसिया ने कहा कि एक्सईएन को जान से मारने का प्रयास करने वाले जेई पर कार्रवाई करने की जगह अपना ऑफिशियल कार्य कर रहे एक्सईएन पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। राकेश वर्मा ने संघ से एक बार फिर कहा कि 30 मार्च तक अपना आंदोलन स्थगित कर दें, लेकिन अभियंता संघ ने इस बात को भी अस्वीकार कर दिया।