गोंडा की नीलम ने मेरठ की अर्चना को पटका
BANSGAON:
बांसगांव ब्लाक के ग्राम लोनांव माल्हनपार में स्व। सदरजीत राय की स्मृति में आयोजित राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुष और महिला पहलवानों ने अपने दम का प्रदर्शन किया। सर्वाधिक रोचक मुकाबले में जहां पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के पहलवान गोपाल तथा पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के पहलवान अमित के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा। वहीं नंदनीनगर गोण्डा की महिला पहलवान नीलम ने मेरठ की अर्चना को आसमान दिखा दिया। दांव से चित्त हुए प्रतिद्वंद्वीनंदनीनगर की महिला पहलवान गोपी ने मेरठ की कार्तिका को चित्त कर दिया। वहीं मेरठ की महिला पहलवान दिव्यांष त्यागी तथा नंदनीनगर गोण्डा की आरजू का मुकाबला बराबरी पर रहा। पुरुष वर्ग में खजनी के वैशाली ने लोनांव के अभय को, स्पोर्ट हॉस्टल गोरखपुर के अभिनायक ने धर्मपुर के मेहताब को, इसी हॉस्टल के गिरधारी ने गाजीपुर के आलोक को चित्त कर दिया। गोरखपुर के पहलवान लक्ष्मण और विनय, महराजगंज केसरी जितेन्द्र व बनारस के विजय, गोरखपुर के विजय बहादुर व बनारस के कुलदीप, गोरखपुर के अरविन्द व संतकबीर नगर के रामसिंह, गोरखपुर के अंकित व चकिया बनारस के दिलीप, गोरखपुर के कमल व शिवाजी हॉस्टल के दुर्गा, पुवरंचल केसरी रमाशंकर व बनारस के राजू, अयोध्या के अजय व संतकबीर नगर के शैलेश के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा। कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व मंत्री पं। हरिशंकर तिवारी ने हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजक अरविन्द उर्फ विट्टू राय, वेद प्रकाश शाही उर्फ पप्पू सिंह, ओमप्रकाश राय, शत्रुघ्न राय, गिरधारी, रमाकांत, उमेश राय, सत्येन्द्र, राजकुमार, सत्यधर पांडे आदि मौजूद रहे।