तत्काल के लिए हर काउंटर पर सिर्फ 10 टोकन
- तत्काल और जनरल रिजर्वेशन के लिए अलग रंग के होंगे टोकन
- रात में 12 बजे से बांटे जाएंगे टोकन द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : तत्काल के दौरान रिजर्वेशन कराने वाले पैसेंजर्स को राहत देने के लिए रेलवे ने टोकन सिस्टम की शुरुआत की है। जीएम राजीव मिश्र के निर्देश पर स्टार्ट इस सर्विस में रेलवे ने लिमिट भी तय कर दी है। इसके तहत अब तत्काल के सभी काउंटर्स के लिए मैक्सिमम 10 टोकन ही एलॉट किए जाएंगे। वहीं जनरल रिजर्वेशन काउंटर के लिए मैक्सिमम लिमिट 20 टोकन तय की गई है। एलॉट टोकन पर सीरियल नंबर और काउंटर नंबर लिखा होगा। इससे एक साथ काउंटर पर भारी भीड़ नहीं जमा होगी। तत्काल के लिए होगा लाल टोकनसीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ही तरह के टोकन रात में 12 बजे से बांटे जाएंगे। इसमें तत्काल के लिए लाल रंग का टोकन एलॉट किया जाएगा, वहीं जनरल रिजर्वेशन के लिए नीले रंग का टोकन रखा गया है। तत्काल रिजर्वेशन के लिए जारी किए जाने वाले टोकन की डुप्लिकेसी न हो, इसके लिए एक लॉगबुक बनाई गई है, जिसमें सभी काउंटर्स पर टोकन नंबर शो करता रहेगा। इसके साथ ही रिजर्वेशन काउंटर पर टोकन रिलेटेड इंफॉर्मेशन रेग्युलर अनाउंस की जाएगी। इसके साथ ही पैसेंजर्स के बैठने की भी वहां व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर रिजर्वेशन ऑफिस में आरपीएफ के जवान भी तैनात रहेंगे।