- एनई रेलवे जीएम ने गोंडा स्टेशन का किया इंस्पेक्शन

GORAKHPUR: चाहे यात्रियों के खानपान की बात हो या फिर उनके बैठने के लिए वेटिंग रूम फैसिलिटी की, किसी भी दशा में यात्रियों को असुविधा नहीं होनी चाहिए। यह बातें एनई रेलवे जीएम राजीव मिश्र ने गोंडा स्टेशन पर इंस्पेक्शन के दौरान लखनऊ डिवीजन के आफिसर्स से कही।

डीआरएम को दिया निर्देश

एनई रेलवे जीएम अपने मातहतों के साथ ट्यूज्डे को गोंडा स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वेटिंग रूम, बुकिंग ऑफिस, खान पान स्टाल, सेकेंड एंट्री गेट, क्रू लॉबी, आरआरआई ऑफिस और सरकुलेटिंग एरिया का इंस्पेक्शन किया। इंस्पेक्शन के दौरान उन्होंने डीआरएम को निर्देश दिया कि स्टेशन पर अवेलबल यात्री सुविधाओं में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए। वहीं स्टेशन पर चल रहे डेवलपमेंट वर्क का भी रिपोर्ट ली। इस दौरान एनई रेलवे हेड क्वॉर्टर के मुख्य इंजीनियर ओपी अग्रवाल, मुख्य संरक्षा अधिकारी एनके अंबिकेश, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एसी लाठे, मुख्य परिचालन प्रबंधक जीडी पाण्डेय, मुख्य विद्युत इंजीनियर आरपी निबारिया, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिल शर्मा, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर एचके अग्रवाल, डीआरएम अनूप कुमार, एडीआरएम सुरेश कुमार सपरा आदि आफिसर्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive