- गोंडा-बढ़नी खंड के फाइनल स्टेज में चल रहे वर्क का किया इंस्पेक्शन

- कई जगह सुधार और मरम्मत के दिए निर्देश

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र ने वेंस्डे को गोंडा-बढ़नी के बीच चल रहे वर्क का विंडो ट्रेलिंग के थ्रू इंस्पेक्शन किया। फाइनल स्टेज में चल रहे वर्क का मुआयना करते हुए उन्होंने ट्रैक लिंकिंग, मैंड और अनमैंड क्रॉसिंग पर संरक्षा के सभी मानकों के साथ वर्क को क्वालिटी के साथ कंप्लीट कराने के निर्देश दिए। बलरामपुर रेलवे स्टेशन का इंस्पेक्शन करते हुए उन्होंने वहां की बिल्डिंग को आकर्षक स्वरूप में बनाने के साथ ही प्लेटफॉर्म सरफेस में भी सुधार लाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने बुकिंग ऑफिस, आरपीएफ पोस्ट, वेटिंग रूम, एग्जिट और सर्कुलेटिंग एरिया में भी सुधार के लिए कहा। इसके साथ ही फर्नीचर की मरम्मत और जरूरत के हिसाब से उन्हें चेंज करने के भी निर्देश दिए।

मोटर ट्रॉली के थ्रू किया इंस्पेक्शन

बलरामपुर से तुलसीपुर तक का इंस्पेक्शन उन्होंने मोटर ट्रॉली से किया। इस दौरान उन्होंने कौवापुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे कंस्ट्रक्शन व‌र्क्स का जायजा लिया और रेल ऑफिसर्स को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने छोटे-बड़े रेल ब्रिज के सुदृढ़ीकरण का काम क्वालिटी के साथ वक्त पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पैसेंजर्स एमिनिटी संबंधी व‌र्क्स में सुधार और विस्तार कार्यो का निरीक्षण करते हुए, इसे जल्द कंप्लीट करने के निर्देश दिए ।

बढ़नी का भी किया मुआयना

इस दौरान जीएम ने बढ़नी स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया के साथ अवेलबल सुविधाओं का भी इंस्पेक्शन किया। इस सीरीज में उन्होंने नौगढ़ रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म, स्टेशन मैनेजर रूम के साथ पैसेंजर्स को दी जाने वाली फैसिलिटी का जांच की। उन्होंने बलरामपुर, बढ़नी, तुलसीपुर, नौगढ़ स्टेशंस पर व्यापार मंडल, यात्री संघों से मुलाकात कर उनकी प्रॉब्लम जानी। इस दौरान रेलवे के पीएचओडीज, डीआरएम अनूप कुमार के साथ मंडलीय रेल ऑफिसर्स भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive