एनई रेलवे बना कबड्डी चैंपियन
- 41वीं सीनियर उप्र राज्य कबड्डी प्रतियोगिता (पुरुष) सी जोन
- गोरखपुर बना रनर, दो दिन चले कॉम्प्टीशन में 10 टीम ने किया पार्टिसिपेट GORAKHPUR : एनई रेलवे की टीम गोरखपुर को हरा कर कबड्डी चैंपियन बन गई। रीजनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एनई रेलवे ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फ्9-क्7 से हरा कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। जिला कबड्डी संघ की ओर से रीजनल स्टेडियम में ब्क्वीं सीनियर उत्तर प्रदेश स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता (पुरुष) सी जोन खेली जा रही थी। दो दिन चले प्रतियोगिता के लास्ट डे संडे को नॉकआउट राउंड खेले गए। चीफ गेस्ट एनई रेलवे के सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने विनर और रनर टीम को प्राइज देकर सम्मानित किया। पूरे कॉम्प्टीशन में रहा एनईआर का दबदबारीजनल स्टेडियम में हो रहे कॉम्प्टीशन के दूसरे और अंतिम दिन लीग के साथ फाइनल मुकाबला खेला गया। लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए एनई रेलवे, गोरखपुर, आजमगढ़ और मऊ ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल के लिए एनई रेलवे और आजमगढ़, गोरखपुर और मऊ के बीच मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में एनई रेलवे ने आजमगढ़ को फ्0-ख्ब् से हरा कर फाइनल में जगह पक्की कर ली। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गोरखपुर और मऊ के बीच खेला गया। जिसमें गोरखपुर ने एकतरफा खेल का प्रदर्शन करते हुए मऊ को भ्ब्-ख्0 से हरा दिया। फाइनल मुकाबला एनई रेलवे और गोरखपुर के बीच खेला गया। जिसमें एनई रेलवे ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोरखपुर को फ्9-क्7 से हरा कर विनिंग ट्राफी पर कब्जा कर लिया। विनर खिलाडि़यों को चीफ गेस्ट एनई रेलवे के सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह के अलावा कालीबाड़ी के महंत रवींद्रनाथ, उप्र प्रदेश कबड्डी संघ के सेक्रेटरी राजेश कुमार सिंह ने प्राइज दिया। इस मौके पर अरुणेश शाही, प्रभात पांडेय, सुशील यादव, आरएसओ अश्विनी कुमार सिंह, विनोद यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।