एनई रेलवे कबड्डी टीम ने महराजगंज में 7-8 जनवरी को ऑर्गनाइज यूपी स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप जोन-सी में गोल्ड मेडल हासिल किया. इस चैंपियनशिप में लखनऊ अयोध्या आजमगढ़ बलिया मऊ और कुशीनगर सहित विभिन्न स्थानों की कुल 11 टीमों ने भाग लिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। टीम की जीत पर नरसा के सचिव और एनई रेलवे के सीपीआरओ ने टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। फाइनल में गोरखपुर को दी शिकस्त
कबड्डी कोच अरविन्द कुमार पांडेय की अगुवाई में महराजगंज में आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में एनई रेलवे की टीम ने भाग लिया। कॉम्प्टीशन के क्वार्टर फाइनल मैच में एनईआर की टीम ने महराजगंज को 31-14 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल मैच में हुए शानदार मुकाबले में देवरिया ने टक्कर दी, लेकिन एनई रेलवे ने 43-34 से व फाइनल मैच में एक-तरफा मुकाबले में गोरखपुर को 31-13 से शिकस्त दी। एनई रेलवे की टीम के कैप्टन अमित नागर के कुशल निर्देशन में इस शानदार जीत में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कबड्डी टीम के खिलाड़ी विक्रांत व रूपेश तोमर की प्रतियोगिता का बेस्ट राइडर व बेस्ट कैचर घोषित किया गया। एनई रेलवे टीम की जीत में सहायक कोच कुन्टू यादव, टीम मैनेजर राजेश कुमार व सहायक मैनेजर अनिल सिंह ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

Posted By: Inextlive