- बैठने के लिए स्टेनलेस स्टील की लगेंगी बेंच, वहीं ऊपर सीलिंग फैन मस्ट

- वेंस्डे को जीएम राजीव मिश्र ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के थ्रू ली एचओडीज की मीटिंग

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : प्लेटफॉर्म पर स्टेनलेस स्टील की डस्टबिन, खंभों के बीच में स्टेनलेस स्टील और आरसीसी बेंच और हर बेंच के ऊपर सीलिंग फैन। जल्द ही रेलवे स्टेशन पर यह नजारा देखने को मिलेगा। इसको अमली जामा पहनाने के लिए वेंस्डे को जीएम सभागार में पीएचओडीज के साथ मीटिंग की, जिसमें उन्होंने पैसेंजर्स को यह सभी फैसिलिटी जल्द से जल्द मुहैया कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एनई रेलवे के अंडर आने वाले तीनों मंडलों लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर के डीआरएम भी इस मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पैसेंजर्स फैसिलिटी को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय के अंदर पूरा कराने के भी निर्देश दिए।

विजिबल हो इंप्रूवमेंट

इस दौरान उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि पैसेंजर्स फैसिलिटी में जो भी सुधार हों, वह सामने दिखने चाहिए। इसके लिए जरूरी है जो भी सामान लगाए जाए या यूज किए जांए, उनकी क्वालिटी हाई क्वालिटी की हो, जिससे कि उसका यूज लंबे समय तक हो सके। इस दौरान उन्होंने मार्क किए गए स्टेशंस पर एलईडी, डिस्प्ले बोर्ड, प्लेटफॉर्म के लिए लो हाइट हाईमास्ट, फ्लाई कैचर, मोबाइल चार्जिग प्वाइंट, पार्किंग एरिया में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, वेटिंग रूम और डॉरमेट्री में पुराने फर्नीचर को बदलने, वाटर कूलर लगाने के साथ ही फुटओवर ब्रिज और प्लेटफॉर्म डिस्प्ले स्क्रीन उपलब्ध कराने पर सहमति हुई। वहीं पीआरएस और यूटीएस पर भी पैसेंजर्स फैसिलिटी को बढ़ाने के निर्देश दिए।

सफाई व्यवस्था पर भी जोर

इस दौरान उन्होंने 'स्वच्छ भारत अभियान' के लिए सभी को एक्टिव रहने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी स्टेशंस पर ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग और पेंट्रीकार से कूड़ा डिस्पोज करने के लिए दो बड़े डस्टबिन भी लगाने को लेकर भी डिस्कशन हुआ। उन्होंने यात्री सुविधा से संबंधित विभागीय अधिकारियों की टीम बनाकर मार्क किए गए स्टेशंस पर निगरानी करने का निर्देश दिया। इस दौरान ओंकार सिंह, ओपी अग्रवाल, पीएन राय, अनिल शर्मा, जीडी पांडेय, एसी लाठे, एसपी वर्मा, एसएमएन इस्लाम के साथ पीएचओडीज और एचओडी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive