डीडीयू समेत नौ बीएड कॉलेजों को एनसीटीई का नोटिस
-ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट कॉलेजेज ने जताई नाराजगी
GORAKHPUR: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी से संबंध नौ कॉलेजों समेत उत्तर क्षेत्रीय समिति, एनसीटीई नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन द्वारा उत्तर प्रदेश के 362 शिक्षण संस्थानों व 1469 शिक्षण संस्थानों को सेक्शन 17 में नोटिस जारी किया है। इनमें से 1469 शिक्षण संस्थाओं की पत्रावलियां एनसीटीई में उपलब्ध न होने के कारण नोटिस जारी किया गया है। इनको आई नोटिस गोरखपुर विश्वविद्यालय (बीएड) सेंट एंड्यूज कॉलेज (बीएड) चंद्रकांति रामावती महाविद्यालय गोरखपुर (बीएड) वीर बहादुर सिंह महाविद्यालय हरनाही गोरखपुर (बीएड) विद्यार्थी स्नातक महाविद्यालय जगदीशपुर बरडीहा कुशीनगर (बीएड) मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज भाटपार रानी देवरिया गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर एमएड सुखदेव प्रसाद त्रिपाठी महाविद्यालय भट्ठाही खुर्द कुशीनगर एमएड विद्यार्थी स्नातक महाविद्यालय जगदीशपुर बरडीहा कुशीनगर बीपीएड श्ामिल है। टीचर्स ने जताया विरोधइसके खिलाफ ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट कॉलेज के अशोक व्यास, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एसपीएस संधु, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ। सुधीर कुमार राय, राष्ट्रीय महासचिव ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि यह संस्थाओं के साथ धोखाधड़ी व खिलवाड़ है, जिसका डटकर मुकाबला करना होगा, नहीं तो शेष के साथ भी यही खिलवाड़ किया जाना निश्चित है। सेक्शन 17 का तात्पर्य यदि आपके जवाब से एनसीटीई संतुष्ट नहीं होती है तो आप की मान्यता समाप्त कर दी जाएगी। यह एक सोची समझी साजिश है।
वर्जन एनसीटीई ने कोई नोटिस जारी किया है, इसकी जानकारी अभी हमें नहीं है। पता करने के बाद ही कुछ बोल सकता हूं। प्रो। राजेश सिंह, वीसी, गोरखपुर यूनिवर्सिटी