अब मोबाइल पर चलेगी 'पाठशाला'
- वेब पर बुक अपलोड करने के बाद अब एनसीईआरटी ने लांच की मोबाइल एप
- टीचर्स, स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और एजुकेटर्स की अलग-अलग कैटेगरी - 15 लैंग्वेज में बुक्स मौजूद, कर सकते हैं मोबाइल पर डाउनलोड - स्कूल गोइंग स्टूडेंट्स के साथ कॉम्प्टीटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदाGORAKHPUR क्लास, स्कूल और बुक्स के बोझ से दबे स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के लिए राहत की खबर है। अब उनकी पाठशाला सीधे मोबाइल पर ही चल सकेगी। इसका इंतजाम किया है मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट (एमएचआरडी) और नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने। इसके तहत अब एनसीईआरटी की सभी बुक्स जो पहले से वेब वर्ल्ड में मौजूद है, अब वह मोबाइल और टैबलेट से आसानी से एक्सेस की जा सकेगी। इसके लिए यूजर्स को सिर्फ एनसीईआरटी की 'ई-पाठशाला' एप को डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद वह इसकी सभी बुक्स अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकेंगे।
15 भाषाओं में मौजूदएनसीईआरटी की इस एप में 15 भाषाओं में किताबों का जखीरा है। इसे ऑनलाइन मोड में भी पढ़ा जा सकता है, वहीं जरूरत पड़ने पर डाउनलोड और सेव भी की सकती है, जिससे फ्यूचर में इसे ढूंढने में परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही इसमें कई और ऑप्शन मौजूद हैं। बुक को सेलेक्ट करते वक्त भी हिंदी, इंग्लिश और उर्दू तीनों ही भाषाओं में इसे पढ़ने की सुविधा दी गई है, जिससे कोई भी स्टूडेंट्स, टीचर्स, पेरेंट्स या एजुकेशनिस्ट इसे आसानी से पढ़कर समझ सके।
चार कैटेगरी में अवेलबल मोबाइल पर चलने वाली यह पाठशाला चार कैटेगरी में ईजली अवेलबल है। इसमें जहां स्टूडेंट्स के लिए बुक के साथ ऑडियो-वीडियो के ऑप्शन मौजूद हैं। वहीं, पेरेंट्स के लिए इन दोनों के साथ कॅरिकुलम रिसोर्स और लर्निग आउटकम का ऑप्शन भी रहेगा। टीचर्स के लिए टीचिंग इंस्ट्रक्शन एडिशनल इंफॉर्मेशन के तौर पर एड किया गया है, वहीं एजुकेशनिस्ट के लिए पीरियॉडिकल एक्स्ट्रा ऑप्शन के तौर पर मौजूद है। इसके साथ ही कॉम्प्टीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स भी इस एप का फायदा उठा सकते हैं। फर्स्ट से इंटर तक स्टडी मैटेरियल्सएनसीईआरटी की इस पाठशाला में सभी स्टूडेंट्स के लिए साज-व-सामान मौजूद हैं। एप में क्लास फर्स्ट से लेकर इंटरमीडिएट तक की बुक्स अवेलबल हैं। इसमें इसमें सभी बुक्स हिंदी, इंग्लिश और उर्दू तीनों ही भाषा में मौजूद है। इस एप की खास बात यह है कि इसमें न सिर्फ अपना पंसदीदा टॉपिक सेलेक्ट किया जा सकता है, बल्कि अगर आप कुछ प्वाइंट्स को स्टडी के लिए कलेक्ट कर रहे हैं तो इसे एप के थ्रू ही सेलेक्ट कर सेव कर सकते हैं, इससे आपको अपने मोबाइल का ज्यादा लोड भी नहीं बढ़ाना होगा और आसानी से अपने टॉपिक पर महारत भी हासिल कर सकेंगे।
क्या है खास - एजुकेशनल रिर्सोस - टेक्स्ट बुक - ऑडियो - विजुअल्स - पीरियॉडिकल्स - वेरायटी ऑफ प्रिंट एंड नॉन प्रिंट मैटेरियल - पिंच - सेलेक्ट - जूम - बुकमार्क - हाईलाइट - नेविगेट - शेयर - मेक नोट्स इनके लिए है एप - स्टूडेंट्स - टीचर्स - एजुकेटर्स - पेरेंट्स