नवरात्र शुरू हो चुका है. व्रत रखने वाले जरूरी इंतजाम कर सफर पर निकल रहे हैं ताकि उन्हें अपना सफर भूखे रहकर न करना पड़े. ऐसे मुसाफिरों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन आईआरसीटीसी ने पहल की है. अब दौड़ती ट्रेंस में आईआरसीटीसी पैसेंजर्स को व्रत से जुड़ी चीजे मुहैया कराएगा. सफर में लोग व्रत के दौरान फलाहार भी कर सकेंगे. वहीं सत्विक डाइट भी चलती ट्रेन में ही मिल जाएगी. इसके लिए पैसेंजर्स को सिर्फ आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग की वेबसाइट पर खाने का ऑर्डर करना होगा. इसके बाद तय स्टेशन पर पैसेंजर्स को व्रत से जुड़ा खाना मिल जाएगा और उन्हें सफर करने में कोई मुसीबत नहीं होगी. इंडियन रेलवे ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है.


गोरखपुर (ब्यूरो).आईआरसीटीसी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बताया कि पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए उनके चुनिंदा और फेवरेट रेस्टोरेंट का खाना भी ई-कैटरिंग के जरिए प्रोवाइड कराने की व्यवस्था की है। अगर किसी पैसेंजर्स को इसका ऑर्डर करना है, तो उसे ई-कैटरिंग की वेबसाइट पर जाकर 'व्रत का खानाÓ ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद वहां रेलवे की लिस्ट में शामिल रेस्टोरेंट का नाम सामने आएगा, जिसमें से अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट का सेलेक्शन कर पैसेंजर्स ऑर्डर दे सकेंगे।मेन्यू में यह है खास - - साबूदाना की खिचड़ी- साबूदाना वडा- उपवास प्लैटर- स्वीट लस्सी विद कर्ड- राबड़ी- बसूंदी- साबूदाना खिचड़ी, दही के साथ- जैन अंगूर रबड़ी- नवरात्र स्पेशल थाली- फलाहारी थालीनिर्धारित स्टेशनों पर ही सुविधा
पैसेंजर्स मेन्यू में जारी फलाहार का ही ऑर्डर कर सकते हैं। फलाहार ई-कैटङ्क्षरग वाले लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी आदि के साथ ही सिर्फ निर्धारित 78 स्टेशनों पर ही उपलब्ध होगी। पैसेंजर्स ऑनलाइन या नकद पेमेंट भी कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने ई-कैटङ्क्षरग सेवा में नामित होटलों और रेस्टोरेंट को खानपान के मेन्यू में फलाहार सबसे ऊपर रखने और गुणवत्तायुक्त सामग्री उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित कर दिया है। इन शहरों में सुविधा -


अहमदाबाद, अमृतसर, भोपाल, बड़ौदा, बिलासपुर, कोयंब्टूर, सीएसटी मुंबई, ग्वालियर, हैदराबाद, जबलपुर, जयपुर, कल्याण, चेन्नई सेंट्रल, मुंबई सेंट्रल, चेन्नई एग्मोर, नागपुर, पटना, पुणे, रायपुर, बंगलुरु सिटी, सिकंदराबाद, सूरत, शोलापुर, थ्रिसुर, थाणे, तिरुपति, तिरुवन्नतपुरम सेंट्रल, अंबाला कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, यशवंतपुर, प्रयागराज, अलीगढ़, औरंगाबाद, अलवर, बरेली, बेलगाम, बंगलुरु कैंट, बडोदरा, वाराणसी, वैसई रोड, बोरिवली, विजयवाड़ा, कानपुर सेंट्रल, देल्ही सराय रोहिल्ला, देल्ही शहादरा, दुर्ग, दवांगिरी, फरीदाबाद, गुडग़ांव, गाजियाबाद, हिसार, जोधपुर, केनगिरी, कृष्णराजपुरम, लखनऊ, मडगांव, मंगलोर सेंट्रल, मदुरई, मैसूर, नई दिल्ली, नासिक रोड, नेल्लोर, निजामुद्दीन, पलक्कड़, पनवेल, कुल्लम, राजेंद्र नगर, रानी कमालपति, रांची, रोहतक, सलेम, सियालदाह, तंबरम, तिरुनिलवेली, तिरुचपल्ली, तुरुप्पुर, हुबली, उदयपुर सिटीनवरात्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई-कैटङ्क्षरग सर्विस के तहत चलती ट्रेनों में भी फलाहार प्रोवाइड कराने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए संबंधित एजेंसियों और सुपरवाइजरों को निर्देशित कर दिया गया है। व्रत रहने वाले पैसेंजर्स आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर फलाहार की मांग कर सकते हैं। - आनंद झा, पीआरओ, आईआरसीटीसी

Posted By: Inextlive