गोरखपुर में टूरिज्म का डेवलपमेंट भी तेजी से हुआ है. पर्यटन को और बढ़ाने के लिए तमाम कवायद भी चल रही हैं. टूरिज्म डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक समर सीजन में मई के दौरान टूरिस्ट का सर्वाधिक फूट फाल चिडिय़ाघर का रहा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।सभी टूरिस्ट स्पॉट में टूरिस्ट्स को नौका विहार और जू सर्वाधिक पसंद आ रहा है। डीजे आईनेक्स्ट की तरफ से टूरिस्ट स्पॉट में सबसे ज्यादा कौन की पसंदीदा जगह है और क्या-क्या और सुविधाएं होनी चाहिए। इसको लेकर सोशल मीडिया पर सवाल पूछा गया तो गोरखपुराइट्स ने बेबाकी से राय दी। चिडिय़ाघर और नौका विहार में रहती भीड़ बता दें, टूरिज्म डिपार्टमेंट सिटी से लेकर आसपास के एरिया वाले टूरिस्ट स्पॉट के फूट फाल की प्रत्येक माह में रिपोर्ट तैयार करता है। इस रिपोर्ट के आधार पर सबसे ज्यादा फूट फाल चिडिय़ाघर, नौका विहार, गोरखनाथ मंदिर, विष्णु मंदिर आदि प्लेसेज का रहा। यह था सवाल गोरखपुर टूरिज्म के तहत गोरखपुर का कौन सा टूरिस्ट स्पॉट आपको सर्वाधिक पसंद है। जहां पर आप बार-बार जाना चाहते हैैं। इसके साथ ही आपके पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट और किन-किन सुविधाओं की आवश्यकता है।ट्विटर पर दी प्रतिक्रिया


दीपक श्रीवास्तव (@Deepaksri_Gkp) ने लिखा, ओरियन मॉल और नौका विहार सर्वाधिक पसंद है। प्रखर अग्रवाल (@Prakharhindu) सभी स्थानों पर, परंतु इन सभी जगहों पर शुद्ध और शीतल जल की व्यवस्था होनी चाहिए। शौचालय और छांव देने वाले वृक्ष की जरुरत है।

जीपी मिश्रा (@Gyanpra65318078) लिखते हैं कि नौका विहार पर लंदन आई की तर्ज पर गोरखनाथ आई के नाम से सबसे बड़ा झूला लगना चाहिए। निमेश शुक्ला (@Nimeshshuklaa) लिखते हैं कि नौका विहार, गोरखनाथ मंदिर, चौरीचौरा शहीद स्मारक सर्वाधिक पसंदीदा जगह है। मो। आरिफ (@Love_Gorakhpur) लिखते हैं कि सर्वाधिक पसंदीदा जगह रेल म्यूजियम है। कपिल (@kapil20441496) लिखते हैं कि नौका विहार सर्वाधिक पसंदीदा जगह है। यहां ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। गाडिय़ा सड़क पर खड़ी रहती हैैं। इनसे जाम लगता है। शशिकला यादव (@ShashiKalaYada3) लिखती हैं कि अभी और टूरिस्ट स्पॉट बढ़ाने की जरुरत है। नौका विहार में साफ-सफाई की जरुरत है। लोगों को जागरूक करना होगा। बिना लोगों को जागरूक किए नौका विहार कभी साफ नहीं रह पाएगा।गोरखपुर टूरिस्ट स्पॉट के रूप में उभर रहा है। लोग अपने-अपने पसंदीदा डेस्टिनेशन पर जाना पसंद करते हैैं। जहां कोई कमी रह जाती है। वहां सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। रविंद्र मिश्रा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी

Posted By: Inextlive