नेशनल वैक्सीनेशन डे के मौके पर गुरुवार को जिले में 263 बूथों पर बच्चों को 2831 नियमित वैक्सीन लगाए गए. जबकि विभाग ने 3000 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.


गोरखपुर (ब्यूरो)।सीएमओ ने बताया कि बच्चों को नियमित टीकाकरण कराना जरुरी होता है। टीकाकरण से कई जानलेवा बीमारियों के होने का खतरा नहीं रहता है। टीका लगवाने से शरीर की इम्युनिटी क्षमता बढ़ती है, इसलिए लोगों को जागरुक होकर समय से बच्चों को टीके लगवाने चाहिए। गुरुवार को जिला महिला अस्पताल बच्चों का नियमित टीकाकरण किया गया। 263 बूथों पर टीकाकरणहर साल 16 मार्च को नेशनल टीकाकरण दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य लोगों को बच्चों में टीका लगवाने के लिए अवेयर करना है। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से गुरुवार को गोरखपुर जिले में 263 बूथ बनाए गए। जहां माताओं ने अपने लाडले के साथ पहुंच की नियमित टीकाकरण करवाया। हेल्थ कर्मियों ने बच्चों को टीका लगवाया। पांच साल तक जरुर लगवाएं टीका


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके कुशवाहा ने बताया कि खसरा, टिटनेस, पोलियो, गलघोंटू काली खांसी, क्षय रोग और हेपेटाइटिस बी जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए पांच साल तक के बच्चों का समय पर टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए। सभी टीके सरकारी अस्पतालों में फ्री लगाए जाते हैं। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को भी टिटनेस का टीका लगाया जाता है। जिससे नवजात बच्चों की सुरक्षा होती है। टीका लगवाने से शरीर की इम्युनिटी क्षमता बढ़ती है। टीका लगने पर गंभीर रोगों से लडऩे की क्षमता बढ़ती है। बूथ टीकाकरण बासगांव 359बेलघाट 231गगहा 181गोला 454जंगल कौडिय़ा 279कौड़ीराम 456सहजनवां 277शहर 255सरदानगर 282 नोट- गोरखपुर जिले में 263 बूथ पर 2831 टीकाकरण। बच्चे को वैक्सीन लगवाने के लिए महिला अस्पताल में पहुंची हूं् 9 माह पर उसे टीका लगना था। स्टाफ के सहयोग से टीका लगवाया गया। अनुराधा शर्मा, धर्मशाला बच्चे को पहला टीका लगना है। इसलिए महिला अस्पताल आई हूं। नियमित टीका लगवा चूंकि हूं अब घर जा रही हूं। स्वाती, खोराबार

महिला अस्पताल में बच्चे को टीका का कार्ड मिला है। समय पर अपने बच्चें को नियमित टीका लगवाती हूं। रंजीता सिंह, डोमिनगढ़

Posted By: Inextlive