नेशनल सेमिनार में बुद्धिजीवियों ने रखे अपने विचार
GORAKHPUR: मारवाड़ बिजनेस स्कूल में ट्यूज्डे को दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का इनॉगरेशन हुआ। सेमिनार का टॉपिक 'नैचुरल फाइबर' रहा। सेमिनार के पहले दिन बतौर चीफ गेस्ट त्रिभुवन यूनिवर्सिटी, काठमांडु के प्रो। रामेश्वर अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पोलिमेरिक पदार्थ की उपयोगिता और उपलब्धता विश्व का काया पलट करेगी। मारवाड़ बिजनेस स्कूल के केमेस्ट्री डिपार्टमेंट में आयोजित समारोह के दौरान सभी बुद्धिजीवियों ने अपने-अपने तर्क रखे। इस दौरान शोध सांराशों को संग्रह एख सोविनियर का प्रकाशन भी हुआ। इसके सात देशों के म्फ् शोध-पत्रों का सारांश एवं ब् पूर्ण व्याख्यान शामिल रहे। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीयू केमेस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रो। एसके सेन गुप्ता ने की। इस मौके पर प्रो। एमएल जालान, श्याम बिहारी अग्रवाल, नारायण प्रसाद अजितसरिया, प्रो। बीएल सराफ व प्रिंसिपल डॉ। संतोष कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे। सेमिनार में डीडीयू केमेस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रो। ओपी पाण्डेय, प्रो। निजामुद्दीन, डॉ। आफश सिद्धिकी, डॉ। एम एच खान, डॉ। एमएल शर्मा, डॉ। एनके शुक्ला, डॉ। अखिलेश, डॉ। सुभाष पीडी समेत भ्म् डेलीगेट मौजूद रहे।