जुवेनाइल डेलीक्वेंसी पर नेशनल सेमिनार
- सेंट एंड्रयूज कॉलेज के लॉ डिपार्टमेंट की तरफ से 14 और 15 मार्च को ऑर्गेनाइज होगा दो दिवसीय सेमिनार
-उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के न्यायमूर्ति होंगे मुख्य अतिथि GORAKHPUR: सेंट एंड्रयूज कॉलेज के लॉ डिपार्टमेंट की ओर से क्ब् मार्च से दो दिवसीय नेशनल सेमिनार ऑर्गेनाइज किया जाएगा। आयोजक सचिव डॉ। ओंकार नाथ तिवारी ने बताया कि सेमिनार का टॉपिक जुवेनाइल डेलीक्वेंसी, चाइल्ड एंड लॉ-सोशिओ कल्चरल पर्सपेक्टिव है। क्ब् मार्च को शुरू हो रहे इस सेमिनार के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी होंगे। इसके अलावा गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश गेस्ट होंगे। वहीं राम मनोहर लोहिया, विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ के डॉ। स्कंद कुमार पाण्डेय भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार का स्पांसर इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, नई दिल्ली है। प्रबुद्ध वर्ग रखेंगे अपने विचारउन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय सेमिनार में हिमाचल प्रदेश से प्रो। कमलजीत सिंह, उड़ीसा से प्रो। रघुनाथ पटनायक, बंगाल और मध्य प्रदेश से डॉ। आरडी दूबे, डॉ। जनार्दन कुमार तिवारी, डॉ। आलोक कुमार यादव, बिहार से प्रो। विजय कुमार सिंह एवं अन्य विषय विशेषज्ञ एवं शोधार्थी प्रतिभाग करेंगे। इसके अतिरिक्त बाल-कल्याण एवं किशोर न्याय की दिशा में कार्य करने वाले औपचारिक समूह, स्वयंसेवी संगठन के सदस्यगण, पुलिस अधिकारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट, बाल कल्याण समितियों के सदस्य एवं अन्य संबंधित व्यक्ति भाग लेंगे। किशोर न्याय विधि के विषय होने के साथ-साथ मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, संचार माध्यम का भी सब्जेक्ट है। इस सेमिनार में विधि विद्वानों के साथ समाजशास्त्री, मनौवैज्ञानिक, संचार माध्यम के विशेषज्ञ, स्वयंसेवी संगठन के सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समितियों के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है।