- डीडीयू के संवाद में आयोजित नेशनल सेमिनार में बुद्धिजीवियों ने रखे अपने विचार

GORAKHPUR: डीडीयू के संवाद भवन में भूगोल डिपार्टमेंट की तरफ से नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। 'जनसंख्या और विकास की गत्यात्मकता' टॉपिक पर ऑर्गेनाइज सेमिनार के उद्घाटन सत्र के चीफ गेस्ट काशी विद्यापीठ के वीसी डॉ। पृथ्वीश नाग रहे। उन्होंने कहा कि महानगरों में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। ग्रामीण रोजगार की तलाश में गांव से नगरों की ओर आ रहे हैं और अर्थतंत्र का केंद्रीयकरण नगरों में हो रहा है। सागर यूनिवर्सिटी से रिटायर्ड प्रो। एसके शुक्ल ने कहा कि जनसंख्या में परिवर्तन विकास प्रक्रिया के घटित होने का आधार है। उद्घाटन सत्र में चेन्नई से प्रो। पीएस तिवारी, सागर यूनिवर्सिटी से प्रो। आरके राय, गोवा से प्रो। पीके रथ मौजूद रहे। वहीं भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो। नूतन त्यागी ने सेमिनार में आए आगंतुकों का स्वागत किया। उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ। एसके सिंह ने किया। इस मौके पर प्रो। के.एन सिंह, प्रो। एससी बोस व प्रो। पीएस तिवारी आदि ने अपने अपने व्याख्यान दिए।

Posted By: Inextlive