- नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी इनहैंस्ड लर्निग के तहत ऑर्गेनाइज हो रहा है ऑनलाइन कोर्स

- सभी रजिस्टर्ड यूजर्स की आईआईटियंस करेंगे फ्री ऑफ कॉस्ट काउंसिलिंग

- सर्टिफिकेट एग्जाम के चुकाने होंगे नॉमिनल चार्ज

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : पढ़ने और सीखने की कोई उम्र नहीं होती। अगर ग्रेजुएशन कर लिया, तो पीजी। उसके बाद रिसर्च और उसके बाद भी कई ऑप्शन खुले ही रहते हैं। पढ़ने की चाहत रखने वालों को आईआईटियंस और आईआईएससी एक्सप‌र्ट्स ने एक सुनहरा मौका दिया है। वह डिजिटल मोड में उनके साथ जुड़कर अपनी नॉलेज और बढ़ा सकते हैं। वहीं कुछ स्ट्रीम में नॉमिनल चार्ज पे कर सर्टिफिकेट एग्जाम देकर उसका सर्टिफिकेट भी भी हासिल कर सकते हैं। आईआईटीज और आईआईएससी के ज्वाइंट इनिशियटिव नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी इनहैंस्ड लर्निग के तहत ऑनलाइन कोर्स स्टार्ट किए गए हैं। इसमें दोनों ही फील्ड के एक्सप‌र्ट्स ऑनलाइन मोड में स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग करेंगे।

जीमेल आईडी से मिलेगी एंट्री

ऑनलाइन कोर्स का हिस्सा बनने के लिए आपको अपने जीमेल अकाउंट की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए द्धह्लह्लश्चह्य://श्रठ्ठद्यद्बठ्ठद्गष्श्रह्वह्मह्यद्गह्य.ठ्ठश्चह्लद्गद्य.ड्डष्.द्बठ्ठ/द्ग3श्चद्यश्रह्मद्गह्म पर जाकर अपनी ईमेल आईडी एंटर करनी होगी। इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद वेबसाइट पर कोर्स की लिस्ट फ्लैश होगी। इसमें कुछ कोर्सेज फरवरी लास्ट में स्टार्ट हो चुके हैं, जबकि कुछ मई से स्टार्ट होने हैं। इन सभी कोर्सेज के लिए कोई फीस नहीं चुकानी है। नैपटेल के इस प्रोग्राम को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की एचआरडी मिनिस्ट्री ने फाइनेंस किया है, जो पॉवर्ड बाई गूगल है। डीटेल्ड इंफॉर्मेशन वेबसाइट से हासिल की जा सकती है।

इनिशिएटिव में यह हैं शामिल

आईआईटी मुंबई

आईआईटी दिल्ली

आईआईटी गुवाहटी

आईआईटी कानपुर

आईआईटी खड़गपुर

आईआईटी मद्रास

आईआईटी रुड़की

आईआईएससी बेंगलुरु

मई में स्टार्ट होने वाले कुछ कोर्स -

अप्रिशिएटिंग कारनेटिक म्यूजिक

फिल्म अप्रिसिएशन

एन इनविटेशन टू मैथमेटिक्स

मैकेनिक्स, हीट, ऑसिलेशन एंड वेव

ऑलरेडी रनिंग कोर्स -

क्वांटम फिजिक्स

कंप्युटेशनल टेक्नीक

हिस्ट्री ऑफ इकोनॉमिक थ्योरी

इंडियन फिलॉस्फी

डाटाबेस डिजाइन

न्यूमेरिकल मेथड्स एंड प्रोग्रामिंग

पार्टिकल कैरेक्टराइजेशन

Posted By: Inextlive