सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को आरएसएस और श्रीहोलिकोत्सव समिति की नरसिंह यात्रा में शामिल हुए. घंटाघर से निकलने वाली रंगभरी शोभायात्रा के शुभारंभ अवसर पर नागरिकों को होली की बधाई देते हुए सीएम ने कहा सामूहिकता के भाव से उत्साह उमंग और सकारात्मकता को एक दूसरे में बांटकर आगे बढ़ते रहेंगे तो समाज में कहीं भी कोई अभाव नहीं रहेगा. सामूहिकता के बल पर आगे बढऩे की प्रेरणा हमें पर्वों की समृद्धशाली संस्कृति से मिलती है. हमारे सभी पर्व सामूहिकता का दर्शन हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जनसमूह को होली की बधाई देने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान नरसिंह की विधि विधान से आरती उतारी। उन्हें नारियल, गुझिया के साथ रंग, अबीर, गुलाल अर्पित किया। भगवान नरसिंह की पूजा करने के बाद योगी पूरी तरह होलियाना मूड में आ गए। सीएम ने लगाया चश्मा, खूब उड़ाया रंग-फूल की पंखुडिय़ां चश्मा लगाए सीएम ने लोगों के ऊपर जमकर रंग, अबीर, गुलाल व गुलाब की पंखुडिय़ां उड़ाईं। देखते ही देखते योगी समेत समूचा जनमानस रंगों में सराबोर हो गया। इस दौरान जय श्रीराम के नारों के बीच उत्सवी उल्लास आसमान पर नजर आया।

Posted By: Inextlive