35वें दीक्षांत समारोह में आएंगे पीएम!
- डीडीयूजीयू के 35 वें दीक्षांत समारोह में बतौर चीफ गेस्ट होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
GORAKHPUR: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के 35 वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो सकते हैं। यूनिवर्सिटी के 35 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 25 सिंतबर को दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशति पूर्णावति समारोह कार्यक्रम पर होना है। समारोह को खास बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी शुरू हाे गई है। गवर्नर ने दी स्वीकृतिडीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार ने बताया कि चीफ गेस्ट पीएम नरेंद्र मोदी को बनाने के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से राजभवन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। शुक्रवार शाम गवर्नर राम नाईक ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। वीसी ने बताया कि राजभवन से स्वीकृति मिल चुकी है। अब यूनिवर्सिटी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी से संपर्क किया जाएगा। पिछले साल 34 वें दीक्षांत समारोह के चीफ गेस्ट केंद्रीय गृह मंत्री व डीडीयूजीयू के स्टूडेंट रहे राजनाथ सिंह थे। गवर्नर से स्वीकृति मिलने के बाद से ही प्रत्येक डिपार्टमेंट में हर्ष का माहौल बना है। हर डिपार्टमेंट में बस इस बात की चर्चा है कि यह पहला ऐसा मौका होगा जब दीक्षांत समारोह में चीफ गेस्ट प्रधानमंत्री होंगे।