इश्क-ए-इलाही की छांव में अदा हुई जुमे की नमाज
- पवित्र माह रमजान का तीसरा जुमा
संपन्नGORAKHPUR: पवित्र माह रमजान के तीसरे जुमे की नमाज शुक्रवार को सलामती और अमन के साथ संपन्न हुई। रमजानुल मुबारक का तीसरा जुमा इबादत-ए-इलाही में सराबोर रहा। अल सुबह रोजेदारों ने सेहरी खाई और नमाज अदा की। पुरुषों ने मस्जिदों में तो महिलाओं ने घरों में नमाज-ए-फर्ज अदा की। इसके बाद कुरआन शरीफ की तिलावत की। सुबह से ही लोगों ने जुमा की नमाज की तैयारी शुरू कर दी थी। वहीं जुमा की नमाज का समय होने पर मस्जिदों पर लोगों भीड़ जुट गई। नमाजियों ने सुन्नते अदा की और इमाम ने तकरीर पेश की, जबकि रोजे व जकात के फजाइल बयान किए। बोले रोजेदार खुशनसीब हैं जिनके लिए रोज जन्नत सजायी जाती है। रोजेदार मगिफरत के लिए दरिया की मछलियां दुआ करती हैं। इसके बाद जुमा की नमाज अदा की गई। इमाम के साथ सभी ने खुदा के बारगाह मे दुआ के लिए हाथ उठाए। सभी ने आमीन की सदाएं बुलंद की और इसके बाद सभी ने सुन्नतें अदा की और मिलकर सलातों सलाम पढ़ा। वहीं इस अवसर पर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रशासन भी मुस्तैद रहा।
----------- बॉक्स पेश की एकता की मिसालबैंक रोड स्थित एके मल्टी प्वाइंट पर हर साल की भांति इस साल भी शुक्रवार को रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। आयोजनकर्ता हरिकेश कुमार ने सभी रोजेदारों का स्वागत किया। इस मौके पर हरिकेश कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी सद्भाव व भाईचारा बढ़ता है। पवित्र माह रमजान में रोजेदारों के लिए इफ्तार का आयोजन करना नेक काम है। यह गंगा-यमुना तहजीब के लिए अनुठी मिशाल पेश करता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से आयुष कुमार, स्नेहा कुमारी, शीला देवी, कंचन देवी, रंजू देवी, अंजू देवी, अल्पना देवी, रिया, प्राची, काव्या, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद वसीम, फैयाज अहमद, मोहम्मद इमरान, जैनुल आबदीन खान, मोहम्मद शीबू, दारिका, दयाशंकर, अशोक यादव, मदन लाल, सच्चिदानंद, नेहाल अशरफ, मोहम्मद आजम, आफताब आलम, फैजी, इमरान, फैसल, जैनुल, श्यामा जी, आदित्य, अशोक यादव, रूपेश कुमार, प्रमोद कुमार, हाजी शमसुद्दीन, दीपक, ब्रहमानंद सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।