आपकी मॉर्निग वॉक तो पक्की है जनाब
- जेई की देखरेख में होगा पार्क का सौंदर्यीकारण
- पार्को का सेलेक्शन न होने पर नगर आयुक्त ने लगाई फटकार द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : अब गोरखपुराइट्स को सुबह-शाम टहलने के लिए पार्क नहीं ढूंढना पड़ेगा। बच्चों को भी खेलने के लिए खाली जगह नहीं ढूंढनी पड़ेगी। हर वार्ड से दो-दो पार्क नगर निगम सजाएगा। उनके सौंदर्यीकरण के साथ-साथ रखरखाव की जिम्मेदारी भी नगर निगम निभाएगा। कार्यकारिणी की इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए नगर निगम ने पूरी जिम्मेदारी निर्माण विभाग के सभी जेई को सौंप दी है। सभी जेई एक महीने में सौंदर्यीकरण का खाका खीचेंगे, उसके बाद काम शुरू होगा। सिटी को कुल 140 पार्क होंगे सुंदरसिटी में कुल 70 वार्डो में कुल 139 पार्क हैं। इसके अलावा नगर निगम के 10 पार्क और हैं। सिटी में 5 पार्क ऐसे हैं, जिनको पब्लिक ने सुंदर बना रखा है। नगर निगम शहर के सभी पार्को का सौंदर्यीकरण करने जा रहा है। निर्माण विभाग के एक जेई ने बताया कि सबसे पहले पार्को की चहारदीवारी बनाई जाएगी, उसके बाद फुटपाथ बनाया जाएगा। फिर पार्को का सजाया जाएगा।
बैठक में जमकर लगाई फटकारपिछले सप्ताह नगर आयुक्त राजेश कुमार त्यागी ने नगर निगम के अफसरों के साथ समीक्षा मीटिंग की। मीटिंग के दौरान पार्को की फाइल तैयार न करने पर निर्माण विभाग के सभी अफसरों को खूब फटकार लगाई। दो माह पहले दिए गए आदेश के बावजूद फाइल तैयार न करने पर नगर आयुक्त ने अफसरों को फाइल जल्द तैयार करने का निर्देश दिया।
हर वार्ड में हो एक शानदार पार्क नगर निगम कार्यकारिणी की योजना थी कि हर वार्ड में कम से कम एक पार्क को सुंदर बनाया जाए। इस योजना को नगर निगम कार्यकारिणी में रखा गया। उसके बाद कार्यकारिणी ने निर्णय लिया था कि हर वार्ड में एक नहीं, बल्कि दो-दो पार्क के सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा। इस निर्णय के बाद नगर आयुक्त को जिम्मेदारी दी गई थी कि इन पार्को की देखरेख और सौंदर्यीकरण का काम कैसे होगा, इसका निर्णय करें। कार्यकारिणी की दूसरी बैठक के समक्ष नगर आयुक्त ने प्रस्ताव रखा था कि नगर निगम के निर्माण विभाग के जेई को जिन-जिन वार्डो की जिम्मेदारी दी गई है, पार्को के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी उन्हीं की होगी। मीटिंग में फाइल तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। 15 जनवरी तक किसी भी हाल में पार्को का चयन कर लिया जाएगा। चयन के एक माह के अंदर पार्को के सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा। राजेश कुमार त्यागी, नगर आयुक्तपार्क के सौंदर्यीकरण के साथ ही साथ पार्को का रखरखाव भी बहुत जरूरी है। वार्ड में अगर पार्क सुंदर हो तो लोगों को टहलने और बच्चों के लिए खेलने-कूदने के लिए एक अच्छी जगह मिल जाती है।
रामजनम यादव, कार्यकारिणी सदस्य, नगर निगम नगर निगम की यह सोच बहुत अच्छी है। इससे हर वार्ड में जनता को एक अच्छी जगह मिल जाएगी, जहां सुबह-शाम लोग टहलेंगे और दिन में बच्चे मस्ती से खेल सकेंगे। जनार्दन चौधरी, पार्षद वार्ड नं 53