सीएम के जनता दरबार और पुलिस की चौपाल की तर्ज पर अब नगर निगम में भी हर मंगलवार को पब्लिक की फरियाद सुनी जाएगी. 'संभव' प्रोग्राम के तहत नगर निगम कम्प्लेन सुनकर उसका तुंरत निस्तारण करेगा. इसकी बाकायदा शुरुआत भी हो चुकी है. पहले दिन मंगलवार को दस लोग अपनी-अपनी नगर निगम से जुड़ी समस्याओं को लेकर पहुंचे. जिसे अधिकारियों ने सुनकर फौरन उसका निस्तारण किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि अब नगर पालिका, नगर पंचायत में हर सप्ताह सोमवार को जनसुनवाई होगी। इसी तरह नगर निगम में हर मंगलवार को जनसुनवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले दिन दस शिकायतें आई थीं। उनके निस्तारण के लिए सक्षम अधिकारियों को निर्देश दिया गया। मंगलवार को भवन पंजीकरण, नाली/सड़क मरम्मत, भुगतान कराने व रोजगार देने समेत अन्य विषयों पर शिकायतें आईं। नगर आयुक्त द्वारा 'सम्भव' जनसुनवाई के सभी समस्याओं का ससमय निस्तारण को गम्भीरता से लेकर सम्भव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। नगर आयुक्त के आदेश को कर दिया अनसुना
नगर आयुक्त ने सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का सोमवार को इंस्पेक्शन किया था। कार्यक्रम स्थल पर गड्ढों में मिट्टी, मलबा व सिल्ट गिराकर बराबर कराने के कार्य को देखा। इस दौरान मुख्य अभियन्ता सुरेश चन्द भी मौजूद थे। मंगलवार को एक बार फिर इंस्पेक्शन करने पर कार्यक्रम स्थल पर जिन लोगो की ड्यूटी लगायी गई थी। वे सभी अब्सेंट पाए गए। नगर आयुक्त ने सीएम के प्रोग्राम में लापरवाही करने वाले देवेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता, शैलेष कुमार सहायक अभियंता, राजकुमार अवर अभियन्ता और सुनील सिंह सफाई निरीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए उनका वेतन रोक दिया।

Posted By: Inextlive