मुर्तजा से पूछताछ, मिले तथ्यों को सत्यापित कर रही एटीएस
गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर स्थित एटीएस दफ्तर में ही मुर्तजा को रखकर टीम पूछताछ कर रही है। दरअसल, मुर्तजा ने आसपास के जिलों में कई लोगों से बातचीत होने की जानकारी दी है, लिहाजा टीम एक-एक बिंदु को गोरखपुर में ही रुककर सत्यापित किया जा रहा है कि बताए गए तथ्य कितने सही हैं।
जानकारी के मुताबिक सिपाहियों पर धारदार हथियार से हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी को घटना के बाद ही पुलिस ने पकड़ लिया था। वह पांच अप्रैल से एटीएस की हिरासत में है। 11 अप्रैल को उसकी रिमांड खत्म हो रही थी, लेकिन और पूछताछ की जरूरत बताते हुए एटीएस ने रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। जिसके बाद कोर्ट ने पांच दिन की और रिमांड और दे दी है। 16 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक मुर्तजा अब्बासी एटीएस की रिमांड में है। इस बीच उम्मीद थी कि रिमांड मिलने के बाद एक बार फिर एटीएस उसे लेकर लखनऊ हेड आफिस के लिए रवाना हो जाएगी, लेकिन एटीएस यहीं पर उससे पूछताछ कर रही है। अब तक हुई पूछताछ के दौरान टीम ने एक लिस्ट तैयार की है, अब उसी लिस्ट के आधार पर काम शुरू किया है, जिसके तहत जरूरत पडऩे पर मुर्तजा को भी लेकर जा रही है। इसी क्रम में सोमवार की रात टीम उसे सिविल लाइंस 7 पार्क रोड स्थित उसके घर लेकर पहुंची थी। अब पुलिस लाइंस के पास स्थित एटीएस दफ्तर में उससे पूछताछ की जा रही है।