कानपुर के रियल एस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता मर्डर कांड के आरोपित पुलिस कर्मचारियों की न्यायिक हिरासत 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. गुरुवार की दोपहर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कोर्ट में उनकी पेशी हुई. लेकिन सीबीआई टीम मौजूद नहीं रही. अगली तारीख पर आरोपितों को सीबीआई अपने साथ ले जा सकती है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। मनीष मर्डर कांड के आरोपित सस्पेंड इंस्पेक्टर जेएन सिंह, एसआई अक्षय मिश्रा, राहुल दुबे, विजय यादव, हेड कांस्टेबल कमलेश यादव और कांस्टेबल प्रशांत गोरखपुर जेल में बंद हैं। गुरुवार को कोर्ट में उनकी पेशी की तारीख तय थी, लेकिन दोपहर तक टीम गोरखपुर नहीं पहुंची। दोपहर दो बजे विवेचक की तरफ से एपीओ ने अप्लीकेशन सीजेएम कोर्ट में दिया। अप्लीकेशन में आरोपितों की न्यायिक हिरासत बढ़ाए जाने की मांग की गई थी। अगली तारीख पर साथ ले जा सकती है सीबीआई विवेचक के अप्लीकेशन को कोर्ट ने स्वीकार किया, इसलिए जेल में बंद सभी आरोपितों की न्यायिक हिरासत 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई। प्रकरण की जांच कर रही सीबीआई घटना से जुड़े सभी पक्षों का बयान दर्ज कर चुकी है। इस प्रकरण में चार्जशीट फाइल करने की तैयारी में टीम जुटी है। माना जा रहा है कि 10 जनवरी को कोर्ट में चार्जशीट फाइल करके
आरोपितों को सीबीआई अपने साथ ले जाएगी।

Posted By: Inextlive