गोरखपुर में रिश्ते लगातार कलंकित हो रहे हैं. अपने ही अपनों का खून बहा रहे हैं. इन मर्डर के पीछे की वजह चौंकाने वाली है. मर्डर के ट्राई एंगल मनी महिला और प्रॉपर्टी बने हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।पीपीगंज में 6 अप्रैल को डाकिया शिवधर प्रसाद की बेरहमी से हत्या उसके बेटे ने ही की थी। बेटे ने बताया कि शिवधर उसकी पत्नी पर बुरी नीयत रखता था। मर्डर की रिपोर्ट लिखने के साथ पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का रहस्य खोल दिया। मृतक के 30 वर्षीय बेटे भोला प्रसाद रविवार को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया। 15 साल का गुस्सा निकाला


वाइट हाउस में एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी ने इस घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शिवधर के दो बेटे हैं। बड़े बेटे भोला प्रसाद ने 6 अप्रैल की रात करीब 8:30 बजे दूसरे मकान पर सोने जा रहे पिता शिवधर की हत्या कर दी। भोला ने शिवधर के सिर, मुंह और शरीर पर मोटे डंडे से ताबड़तोड़ कई वार किए। पुलिस कस्टडी में आए आरोपित भोला प्रसाद को अपने पिता की हत्या करने का जरा भी पछतावा नहीं नजर आया। भोला ने बताया, 15 साल से पिता से गुस्सा था, जिसे अब जाकर निकाला है। अवैध संबध में हुई हत्या

भोला ने बताया कि पहले जब उसकी मां जिंदा थीं, तब भी उसके पिता का दूसरी औरत से अवैध संबंध था। इसको लेकर शिवधर अपनी पत्नी यानी भोला की पिटाई करता था। आरोपित के अनुसार, इधर कुछ दिनों से भोला की पत्नी पर भी शिवधर बुरी नीयत रखने लगा था। इस कारण भोला ने अपने पिता को मार डाला। पहले भी गई जानें 8 अप्रैल 2023: गीडा में बेटे ने प्रॉपर्टी के लिए पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।12 मार्च 2023: तिवारीपुर के आवास विकास कालोनी में पैसे के लिए मधुर मुरली गुप्ता की हत्या बड़े बेटे प्रिंस ने कर दी। शव को सूटकेस में भर लिया।25 फरवरी 2023: सहजनवां सहबाजगंज में संपत्ति के लिए अवधेश गुप्ता, उनके दो बेटे आर्यन और आरव की गला रेतकर हत्या पत्नी नीलम ने कर दी।17 फरवरी 2022: गुलरिहा में टीचर इरशाद पर बहन ने प्रेमी से हमला करवा दिया, जिसमें इलाज के दौरान टीचर की मौत हो गई। 16 फरवरी 2022: पिपराइच के चकिया में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव दफना दिया।4 फरवरी 2023: बड़हलगंज में गिरजेश उर्फ गोलू की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से करा दी। प्रेमी ने शव की सेल्फी भी ली थी।25 जनवरी 2023: राजघाट के खुर्रमपुर निवासी शहर चंद्र पाल ने अवैध संबंध के शक में पत्नी नीलम की गला दबाकर हत्या कर दी।

16 जनवरी 2022: झंगहा में प्रेम संबंध में बदमाश ने अपने दो साथियों की हत्या कर शव खेत में दफना दिया।बचने का उपाय- फैमिली के हर छोटे बड़े सदस्य से बातें करें, उन्हें भी अपना पक्ष रखने की आजादी दें।- घर में झगड़ा या लड़ाई हो तो कुछ देर के लिए वहां से दूर हो जाएं।- हाई एंगर इमोशन कुछ देर के लिए आता है, इस समय खुद पर काबू कर कुछ देर के लिए हट जाएं।- आपको बार-बार गुस्सा आ रहा है और आप इमोशन को काबू नहीं कर पा रहे हैं तो तत्काल साइकोलॉजिस्ट से संपर्क करें। मोबाइल, इंटरनेट मीडिया के चक्कर में रिलेशनशिप और सोशल कल्चर से हम बाहर हो चुके हैं। हर किसी का रूटीन खराब हो चुका है। सोने का टाइम, उठने का टाइम कुछ भी फिक्स नहीं रह गया है। इससे हमारा दिमाग हर समय गरम रहा रहा है। इस वजह से हम सही डिसीजन नहीं ले पाते हैं। हाई एंगर इमोशन जब हो रहा है तो हम अपने गुस्से को कंट्रोल करने के लिए कुछ भी कर रहे हैं। इस दौरान लोग क्रूर कदम उठा रहे हैं। - डॉ। आकृति पांडेय, साइकोलॉजिस्ट

Posted By: Inextlive