रेलवे इंजीनियर को हत्या की धमकी
- अफसरों के खिलाफ शाहपुर थाना में तहरीर
- ठेकेदार को पेमेंट देने को लेकर बना रहे दबाव GORAKHPUR: एनई रेलवे के निर्माण खंड में कार्यरत अधिशासी अभियंता को बदमाशों ने जानमाल की धमकी दी है। एक ठेकेदार को पेमेंट देने को लेकर लगातार फोन पर परेशान किया जा रहा है। परेशान हाल इंजीनियर ने विभाग के कुछ अफसरों को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया है। धमकी से इंजीनियर का पूरा परिवार दहशत में है। परिवार ने पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। गलत तरीके से कराना चाह रहे भुगतानएनई रेलवे के निर्माण खंड हेड क्वार्टर स्थित मुख्य प्रशासनिक फोर्थ ऑफिस में इंजीनियर रमेश कुमार तैनात हैं। उनका आरोप है कि उप मुख्य इंजीनियर निर्माण आरके श्रीवास्तव, उनके अधीनस्थ अभियंता सत्येंद्र दुबे जानमाल की धमकी दे रहे हैं। मानक के विपरीत हुए निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार का पेमेंट करने का दबाव बनाया जा रहा है।
बंगले पर पहुंच धमकायाआरोप है कि 26 सितंबर को दोनों अफसर रमेश के बंगले पर पहुंचे। बात ना मानने पर जानमाल की धमकी दी। परिवार के लोगों ने विरोध जताया तो पिटाई करके चले गए। तभी से परिवार डरा हुआ है। शाहपुर पुलिस को सूचना देकर आरके श्रीवास्तव और सत्येंद्र दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
वर्जन मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीडि़त की सूचना पर केस दर्ज कर लिया गया है। - अभय कुमार मिश्र, सीओ कैंट