नगर निगम के अफसर महानगर के दूसरे नालों की सफाई कराने में जुटे तो गोड़धोइया नाला की सफाई का काम धीमा हो गया. बुधवार को नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने निरीक्षण किया तो गोड़धोइया नाला में गंदगी का अंबार मिला. नगर आयुक्त इस पर नाराजगी जताई. उन्होंने नाविक गैंग को फिर से एक्टिव कर नाला की ठीक से सफाई कराने को कहा. नगर आयुक्त सबसे पहले रेलवे छावनी पुलिया के पास गोड़धोइया नाले की सफाई देखने पहुंचे. नाले की सफाई कई दिनों से न होने पर उन्होंने सफाई निरीक्षक व नाविक गैंग के सुपरवाइजर को फटकार लगाई.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जोनल अधिकारी डॉ। मणिभूषण तिवारी को श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। रेलवे क्रासिंग पुलिया के नीचे सफाई नहीं मिली। नगर आयुक्त ने रेलवे छावनी पुलिया पर नाले की सफाई तेजी से कराने और सफाई की रिपोर्ट रोजाना शाम को देने के निर्देश दिए। शहीद पुलिया बिछिया में फिर से गोड़धोइया नाला की सफाई नाला गैंग से कराने के निर्देश दिए।पानी का बहाव न रोकने के निर्देश
जेल बाइपास रोड पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) की ओर से बनाई जा रही पुलिया के कारण गोड़धोइया नाला का बहाव रोक दिया गया है। नगर आयुक्त ने बहाव न रोकने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने नाले को पुलिया से जोडऩे के लिए पीडब्लूडी के मुख्य अभियंता से बात की। खजांची चौक से फातिमा रोड पर पुलिया के नीचे स्लैब रखने से मेडिकल कॉलेज और फातिमा अस्पताल से आने वाले पानी को रोका गया था। नगर आयुक्त ने जल्द पुलिया खोलने के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive