गोलघर में तैयार मल्टीलेवल पार्किंग पब्लिक के उपयोग के लिए सोमवार से खोल दी गई. अवेयरनेस के अभाव में इक्का-दुक्का वाहन ही पार्क हुए. बाकी पूरी पार्किंग खाली पड़ी रही. जबकि गोलघर में पार्र्किंग के आसपास सड़कें वाहनों से अटी रहीं. पब्लिक ने फ्री में भी वाहनों को पार्किंग में खड़ी करने की रुचि नहीं दिखाई. जबकि 5 नवंबर तक पार्किंग फ्री है. सोमवार को भी सड़क पर वाहन खड़े होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बता दे, रविवार शाम मल्टीलेवल पार्किंग का इनॉगरेशन हुआ था और जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने निरीक्षण किया था। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने सोमवार को मल्टीलेवल पार्किंग की पड़ताल की। आलम यह था कि पार्किंग में बहुत कम लोगों ने वाहनों को पार्क किया था। ज्यादातर लोग सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कर चलते बने। इस वजह से मेन रोड सुबह से लेकर देर शाम तक गाडिय़ों से अटी रही। दोपहर तक कुल 7 फोर व्हीलर फस्र्ट फ्लोर पर खड़े थे। मल्टीलेवल पार्किंग के व्यवस्थापक सोनू गुप्ता ने बताया, अभी पब्लिक के बीच इसको लेकर जागरुकता की कमी है। इसलिए पांच नवंबर तक वाहनों को फ्री पार्किंग की सुविधा दी गई है। खड़ी हो सकेंगी 605 गाड़ी


गोलघर में तैयार मल्टीलेवल पार्किंग में 605 गाडिय़ों को खड़ा किया जा सकता है। बेसमेंट से लेकर छत तक गाडिय़ों को खड़ा करने की व्यवस्था है। ग्राउंड फ्लोर, फस्र्ट, सेकेंड फ्लोर का कॉमर्शियल उपयोग होगा। यहां जल्द ही दुकानों का निर्माण शुरू हो जाएगा। इन तलों पर भी कुछ गाडिय़ां खड़ी की जा सकेंगी। बेसमेंट, थर्ड, फोर्थ और एवं छत पर केवल गाडिय़ों की पार्किंग होगी। पार्किंग में 305 फोर व्हीलर और 300 टू व्हीलर वाहन की पार्क करने की ऊपरी फ्लोर तलों से नीचे आने के लिए लिफ्ट भी लगाई गई है। जलकल परिसर की ओर से वाहनों का लेकर पार्किंग तक जा सकेंगे और दूसरी ओर से सीधे मुख्य मार्ग पर गाड़ी लेकर आ सकेंगे। सड़क पर गाड़ी खड़ी की तो होगा चालान आप सावधान हो जाएं। यदि आप गोलघर में मार्केट करने या किसी कार्य से अपने वाहन के साथ आ रहे हैं तो आपके लिए मल्टीलेवल पार्किंग बन कर तैयार है। सड़क किनारे गाडिय़ों का न खड़ा करें। पार्किंग में ही गाडिय़ों को खड़ा करें, नहीं तो आप के वाहन का चालान कट जाएगा। जीडीए और जिला प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि सड़क के बजाय अपने वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें। यदि सड़क पर गाडिय़ां खड़ी करेंगे तो उनके साथ सख्ती बरती जाएगी और गाडिय़ों का चालान किया जाएगा। 6 नवंबर से लगेगा पार्किंग चार्ज6 नवंबर से फोर व्हीलर पर चार घंटे खड़ी करने के लिए 25 रुपए और इसके बाद प्रति घंटे पर पांच रुपए चार्ज लगेगा। वहीं, टू व्हीलर के लिए 4 घंटे का 5 रुपए चार्ज निर्धारित है और प्रति घंटे 3 रुपए चार्ज देना होगा।

हमारी दुकान पर जो भी कस्टमर आ रहे हैं। उन्हें मल्टीलेवल पार्किंग के बारे में बताया जा रहा है और उन्हें अपना वाहन सड़क पर पार्क करने के बजाय पार्किंग स्थल पर ही पार्क करने को कहा जा रहा है। करन सिंह, शॉप ऑनर अगर हम कस्टमर से पार्किंग स्थल पर गाड़ी पार्क करने के लिए बोलते हैं तो कस्टमर गुस्सा हो जाते हैं और दूसरे दुकान पर चले जाते हैं। इसलिए उनसे हम इस विषय पर कुछ कह नहीं पाते। इस पर प्रशासन को सख्ती बरनी चाहिए। अमित चौधरी, शॉप ऑनर मल्टीलेवल पार्किंग को पब्लिक के उपयोग के लिए खोल दिया गया है। पांच नवंबर तक वाहन खड़ा करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। लोगों से अपील है कि वे वाहन पार्किंग में ही खड़ा करें। प्रेम रंजन सिंह, वीसी जीडीए

Posted By: Inextlive