गोलघर में जलकल परिसर में बनी मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन खड़ा करने के लिए नगर निगम ने चार्ज निर्धारित कर दिया है. दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की खबर के बाद जागे निगम प्रशासन ने मासिक के साथ ही त्रैमासिक छमाही और सालाना पेमेंट का भी ऑप्शन दिया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके तहत एक माह तक फोर व्हीलर खड़ा करने के लिए 500 रुपए देने होंगे, जबकि दो पहिया वाहनों के लिए निगम 300 रुपए वसूल करेगा। इतना ही नहीं डेली रेट भी तय कर दिए गए हैं। इसके मुताबिक अगर कोई फोर व्हीलर खड़ी करता है तो 25 रुपए देने होंगे, वहीं आठ घंटे के लिए दो पहिया गाडिय़ों का 10 रुपए लगेगा। निगम प्रशासन ने रेट लिस्ट जारी करने के साथ ही मार्केट में आने वाले लोगों से सड़क पर वाहन नहीं खड़ा करने की अपील की है। आईनेक्स्ट ने उठाया था मुद्दा


इसके अलावा नगर आयुक्त ने गोलघर के व्यापारियों के साथ मीटिंग कर वाहनों का पार्किंग में पार्क करने के लिए कहा है। यदि इस दौरान वाहन सड़कों के किनारे खड़ा करते पाए गए, तो उनके खिलाफ कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने 28 मार्च का 'अधूरी अवेयरनेस से गोलघर पार्किंग खालीÓ हेडिंग से न्यूज पब्लिश की थी। इस खबर का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बुधवार को गोलघर व्यापारी मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और इस मसले में चर्चा भी की। पार्किंग चार्ज पर डिस्कशन

साथ ही पार्किंग स्थल गोलघर में नियमित एवं अन्य के लिए वाहनों की पार्किंग चार्ज पर भी डिस्कशन किया। उन्होंने कहा कि जाम से निजात दिलाने के लिए पार्किंग स्थल का निर्माण किया गया। इसके बावजूद भी वाहनों को सड़क पर खड़ा किया जा रहा है, जो नियम के खिलाफ है। उन्होंने बाजार में वाहन से आने वाले लोगों से अपील की कि वह अपने वाहनों को पार्किंग में भी खड़ा करें। साथ ही इसके लिए व्यापारी भी उन्हें जागरूक करें ताकि अन्य राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े।नगर निगम ने तय किए वाहनों के चार्जफोर व्हीलर्स के लिए शुल्क फोर व्हीलर्स के लिए शुल्क-25 रुपए मासिक शुल्क-500 त्रैमासिक शुल्क-1400छमाही शुल्क-2700 वार्षिक शुल्क-5100 दो पहिया वाहन के लिए शुल्क दैनिक आठ घंटे के लिए-10 रुपए मासिक शुल्क-300 त्रैमासिक शुल्क-850छमाही शुल्क-1700 वार्षिक शुल्क-2700

Posted By: Inextlive