- शहर के इन इलाकों से गुजरने माननीय तो सामने आ जाती हकीकत

GORAKHPUR : एनई रेलवे की तरफ से आयोजित सांसदों की मीटिंग में गनीमत रही कि सभी 53 सांसद नहीं आए वर्ना शहर की पोल खुल जाती। पॉश एरियाज में भी गंदगी, बजबजाती नालियां, एनक्रोचमेंट, वाटर लॉगिंग, बेतरतीब ट्रैफिक देखकर उनके मन में गोरखपुर की क्या छवि बनती, अंदाजा लगाया जा सकता है। इसी वजह से एनई रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने होटल शिवाय में आयोजित मीटिंग के लिए सांसदों को स्टेशन रोड की बजाय मोहद्दीपुर रोड होते हुए यूनिवर्सिटी चौराहा और फिर हरिओम नगर से वेन्यु पर पहुंचाया। अगर ये सांसद जंक्शन से बस स्टेशन रोड होते हुए आते तो अव्यवस्था की सारी हकीकत उनके सामने आ जाती।

इधर से आते तो खुल जाती पोल

- रेलवे स्टेशन के सामने ही लगा पानी कर देता शर्मिदा।

- बस स्टैंड पर सांसद जूझते जाम के झाम से।

- हरिओम नगर में छपाकें मारती गुजरती सांसदों की गाडि़यां।

- वेन्यु पर आवारा जानवर करते सांसदों का स्वागत।

शुक्र है इधर से नहीं गुजरे

- स्टेशन के सामने रोड पर आवारा पशु चिढ़ाते मुंह।

- काली मंदिर के पास जाम में फंसकर होता पब्लिक के दर्द का एहसास।

- गोलघर में वाटर लॉगिंग और एनक्रोचमेंट कराता वीआईपी इलाके की पहचान।

Posted By: Inextlive