दो माह में लग जाएगी एमआरआई मशीन
GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अभी एमआरआई सुविधा के लिए दो माह का समय और लग सकता है। एमआरआई मशीन लगाने वाली कंपनी सीमेंस के प्रतिनिधियों और कार्यदायी संस्था की बैठक में फ्राइडे को प्राचार्य डॉ.केपी कुशवाहा भी थे। बैठक में ही इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि राजकीय निर्माण निगम पांच सौ बेड वाले चिल्ड्रेन वार्ड और माडयूलर ऑपरेशन थियेटर का निर्माण कार्य करवा रही है। वहीं नेहरू चिकित्सालय में कार्यदायी संस्था सीएनडीसी लिफ्ट, भवन और सड़क निर्माण के काम की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही लोक निर्माण विभाग ने सौ बेड वाले इंसेफेलाइटिस वार्ड का निर्माण किया था लेकिन पानी सप्लाई का कमा अधूरा छोड़कर चले गए। वहीं समाज कल्याण विभाग लड़कियों और शादीशुदा लोगों के लिए छात्रावास का निर्माण करवा रहा है काम समय से पूरा कराने के लिए सभी को हिदायत दी है।