-मेडिकल कॉलेज में जल्द मिलेगी जांच की सुविधा

GORAKHPUR: मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से बंद पड़ा एमआरआई सेंटर जल्द ही चालू होने वाला है। चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह तीन जून को इसका उद्घाटन करेंगे। मैन पॉवर की कमी के चलते इसकी शुरुआत में आ रही दिक्कत को जिम्मेदारों ने दूर कर लिया है। जानकारी के मुताबिक एमआरआई सेंटर के साथ ही एक पैथोलॉजी और लिफ्ट भी शुरू किए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

कर्मचारियों की थी कमी

मेडिकल कॉलेज में काफी समय से एमआरआई जांच की सुविधा नहीं थी। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से साढ़े आठ करोड़ की लागत से पुरानी इमरजेंसी के पास एमआरआई सेंटर का निर्माण शुरू किया गया। इसके उद्घाटन की तैयारियां भी की गईं, लेकिन इस बीच कार्यदायी कंपनी के धीमे कार्य और कर्मचारियों की कमी की वजह से शुरुआत नहीं हो सकी। सेंटर ना होने से मरीजों को जांच के लिए बाहर जाना पड़ता था जो काफी महंगा पड़ता था। अधिकारियों का कहना है कि एमआरआई सेंटर शुरू हो जाने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

सेंटर के उद्घाटन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए जिम्मेदारों को जरूरी निर्देश भी दे दिए गए हैं।

- डॉ। एके श्रीवास्तव, कार्यवाहक एसआईसी

Posted By: Inextlive