मदर्स के बनाई स्पेशल डिश, नन्हें हाथों से खिलाया
- सिटी के विभिन्न स्कूलों में ऑर्गनाइज हुई एक्टिविटी
GORAKHPUR: मां, जो बच्चों के लिए अपनी नींद छोड़कर किचन में पहुंच जाती है। स्कूल के लिए तैयार करने के साथ ही उनके लिए रोज टिफिन बनाती हैं। उनकी पसंद का खास विशेष ख्याल रखती है। दोपहर और रात के खाने में भी अपने लाडलों की पसंद का खास ख्याल रखती हैं। ऐसी मदर्स के लिए शनिवार का दिन काफी खास था। इस बिजी लाइफ में आई नेक्स्ट के साथ मिलकर उनके नन्हें-मुन्ने बच्चों ने 'मदर्स मास्टर्स शेफ' में पसंद की डिश बनाकर उनके सामने परोसा। गैस गोदाम गली स्थित एवरग्रीन वर्ल्ड स्कूल और रजही स्थित वुडलैंड एकेडमी में यह एक्टिविटी ऑर्गनाइज की गई। बच्चों से सरप्राइज पाकर मदर्स काफी खुश नजर आई। खुद बनाकर खिलाई सैंडविचआई नेक्स्ट एक्टिविटी मदर्स मास्टर्स शेफ में बिना आग के बच्चों ने मदर्स के लिए सैंडविच, बर्गर और सलाद बनाई, साथ ही उन्हें खाने के लिए परोसा भी। अपने बच्चों के हाथों विभिन्न डिशेज के खाने के बाद मदर्स ने बच्चों के साथ-साथ आई नेक्स्ट को भी थैंक्यू बोला। इस दौरान इन स्कूलों में सैकड़ों की संख्या में मदर्स मौजूद रहीं।
आई नेक्स्ट की एक्टिविटी मदर्स मास्टर्स शेफ को लेकर बच्चों और उनकी मदर्स में जबरदस्त उत्साह था।आरपीएन सिंह, प्रबंधक एवरग्रीन वर्ल्ड स्कूल
आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित मदर्स मास्टर्स शेफ बिल्कुल डिफरेंट एक्टिविटी थी। इसमें प्रतिभाग कर बच्चों और मांओं दोनों को अच्छा लगा। निवेदिता दूबे, प्रिंसिपल वुडलैंड एकेडमी एसबीआई कॉलोनी में आज होगी एक्टिविटी सिटी स्थित बॉबीना रोड स्थित एसबीआई कॉलोनी में मदर्स मास्टर्स शेफ एक्टिविटी का रविवार को आयोजन किया जाएगा। इसमें बच्चे बिना आग के अपनी चहेती मदर्स के लिए उनकी पसंद का डिश बनाकर खिलाएंगे।