कमल के फूल पर सवार होकर आती हैं मां लक्ष्मी: राजनाथ
गोरखपुर (ब्यूरो)। मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खजनी विधानसभा क्षेत्र के भूमिधर इंटर कालेज सिकरीगंज में भाजपा प्रत्याशी श्रीराम चौहान और सहजनवां एरिया के पिपरौली में प्रदीप शुक्ला के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मां लक्ष्मी साइकिल पर नहीं कमल के फूल पर सवार होती हैं। कमल निशान वाली भाजपा ने लोगों को पक्का मकान, मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड दिया है। भोजपुरी में संवाद स्थापित करके बजवाई ताली
रक्षा मंत्री ने कहा, दोबारा सरकार बनने पर लड़की की शादी के लिए एक लाख रुपए नकद, 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा, विधवा पेंशन 1500 रुपये प्रति माह दी जाएगी। सपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि गुंडों-माफिया की पार्टी को पिछली बार की तरह इस बार भी भगाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के लिए 84 में से 83 योगासन प्रदेश सरकार द्वारा किए गए हैं, एक आसन विपक्ष के लिए छोड़ दिया गया है। वह आसन शीर्षासन है। संबोधन के दौरान राजनाथ सिंह ने भोजपुरी में भी संवाद स्थापित किया। भोजपुरी में पूछे गए हर सवाल का जनता ने पूरे उत्साह के साथ जवाब दिया। उन्होंने जब यह पूछा कि योगी जी बहुत बढिय़ा काम कइले हऊन, बुलडोजर त ना न आईल रहल? तो यह उत्साह चरम पर पहुंच गया।