-चौरीचौरा सथरी में हुए राजेश निषाद हत्याकांड का मामला

-पुलिस ने मामले में तीन आरोपी को किया गिरफ्तार, गला घोंटकर की गई थी हत्या

-आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने प्लास्टिक रस्सी और बाइक किया बरामद

GORAKHPUR: चौरीचौरा एरिया के सथरी गांव में क्फ् मार्च को हुए राजेश निषाद हत्याकांड से पर्दा उठा तो सभी भौचक रह गए। मृतक की मां रमावती ही बेटे की हत्यारिन निकली। उसने पहले बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद अपने किए पर पर्दा डालने के लिए इस कलयुगी मां ने बेटे की लाश दरवाजे के बाहर रखकर पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग फोर व्हीलर से आए और दरवाजे पर बेटे की लाश फेंककर भाग गए। इतना ही नहीं उसने बहन के बेटे कोईल पर पैसे के लेनदेन में हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा भी दर्ज कराया था। पुलिस ने वेंस्डे को मामले का खुलासा करते हुए घटना में शामिल मां, दोनों छोटे बेटे बृजेश निषाद और संदीप को गिरफ्तार कर लिया।

रची थी झूठी कहानी

बेटे की हत्या के बाद रमावती ने एक झूठी कहानी रच डाली। उसने पुलिस को बताया कि खोराबार के विशुनपुरा निवासी उसके बहन के बेटे कोईल के पास तीन लाख रुपए बकाया था। बकाया पैसा मांगने के लिए राजेश बाइक से विशुनपुरा गया था। वह रात में घर वापस नहीं लौटा। फोर व्हीलर से कोईल और साथ में अन्य लोग आए और दरवाजे पर राजेश की लाश फेंककर भाग निकले। उसके गले पर रस्सी से कसे का निशान था। मामले के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित कर दी। टीम में एसओ श्यामलाल यादव, एसआई देवेन्द्र नाथ द्विवेदी, गामा यादव, धर्मेंद्र सिंह, आत्मा यादव, लक्ष्मण सिंह शामिल रहे। पुलिस ने जब आरोपी कोईल को गिरफ्तार किया तो कहानी कुछ और निकल कर सामने आई।

शराब का लती था इसलिए की हत्या

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो रमावती ने बताया कि उसकी बुरी आदतों से फैमिली मेंबर्स काफी परेशान थे। आए दिन शराब के नशे में आकर पूरे परिवार को मारता-पीटता था जिससे सभी आजीज आ गए थे। इस कारण बेटे बृजेश और संदीप के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने रमावती के निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक की रस्सी और सड़क पर खड़ी बाइक बरामद कर लिया है।

रमावती ने पुलिस को झूठी कहानी बताई थी। वह खुद अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर राजेश की हत्या की है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

प्रदीप कुमार, एसएसपी गोरखपुर

Posted By: Inextlive