रिमझिम फुहारों संग लौटी सर्दी
- गुरुवार से साफ होगा मौसम, धूप के साथ बढ़ेगी गलन
- बदलते मौसम के साथ बढ़ेगा कोहरा, गिरेगा टेंप्रेचर GORAKHPUR: मंगलवार को मौसम ने करवट बदल ही लिया। इसका नतीजा यह हुआ कि रिमझिम फुहारों के साथ सर्दी लौट आई। दिनभर आसमान बादलों से ढंका रहा और रिमझिम बारिश ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है। गुरुवार से मौसम साफ होगा और धूप भी निकलेगी, लेकिन इसके साथ ही टेंप्रेचर गिरेगा और गलन बढ़ेगी। इस बीच अभी कोहरा और बढ़ सकता है। हालांकि इस बिन मौसम बरसात से भले ही लोग ठिठुरने लगे हों, लेकिन फसलों के लिए यह बारिश अमृत समान मानी जा रही है। वेस्टर्न डिस्टर्बेस से हुई बारिशनई दिल्ली के मौसम वैज्ञानिक डॉ। शफीक अहमद के मुताबिक यूपी के लखीमपुर में हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेस की वजह से यह बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि विभाग को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि सिस्टम इतना ज्यादा बनेगा कि इसका असर गोरखपुर और आसपास के एरियाज पर पड़ेगा। इलहाबाद-वाराणसी आदि जगहों पर तो बारिश की उम्मीद थी लेकिन गोरखपुर में इतनी अच्छी बारिश होने का मतलब कि सिस्टम में बड़ी चेंजिंग हुई है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक दो दिन में मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा। 21 जनवरी से धूप निकलने लगेगी। इसकी वजह से कोहरा बढ़ेगा और टेंप्रेचर भी गिरेगा। इससे ठंड काफी बढ़ सकती है।
स्कूल भी हुए डिस्टर्ब मंगलवार की सुबह से ही मौसम के बदले मिजाज का असर स्कूलों में देखने को मिला। अन्य दिनों की तुलना में आज स्कूलों में काफी कम स्टूडेंट्स आए। आर्मी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल दीपिका अरोरा ने बताया कि मौसम की वजह से क्लासेज काफी डिस्टर्ब हो रही हैं। लगातार छुट्टियां बढ़ती जा रही हैं। इससे टीचर्स के साथ बच्चों पर भी कोर्स पूरा कराने का प्रेशर पड़ेगा। बीते दिनों का टेंप्रेचर डेट मिनिमम मैक्सिमम 19 जनवरी 6.8 22.3 18 जनवरी 5.4 20.617 जनवरी 11.4 19.9
16 जनवरी 11.2 24.5 15 जनवरी 11.9 25.7