जनसहयोग से जिले में आपरेशन त्रिनेत्र के तहत शुरू हुआ सीसी कैमरे लगवाने का अभियान अब पूरे प्रदेश की ग्राम पंचायतों में लागू होगा. अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार ङ्क्षसह ने निदेशक पंचायती राज निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं सभी जिलाधिकारियों के लिए आदेश जारी कर दिया है. गोरखपुर ब्यूरो ।गोरखपुर ब्यूरो ।


गोरखपुर (ब्यूरो)। इस आदेश में गोरखपुर से शुरू हुए इस अभियान की सराहना करते हुए इसके फायदे भी गिनाए गए हैं। अपर मुख्य सचिव ने सभी ग्राम पंचायतों को कैमरे लगवाने का निर्देश दिया है।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने पहले शहर क्षेत्र में आपरेशन त्रिनेत्र के जरिये जनसहयोग से प्रमुख चौराहों पर सीसी कैमरे, पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगवाने की पहल की थी। बाद में तत्कालीन मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी के सहयोग से इसे जिले की ग्राम पंचायतों में लगवाने का निर्णय लिया गया। तत्कालीन जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने इसमें प्रमुख भूमिका निभाते हुए ग्राम प्रधानों को प्रेरित किया। आपरेशन त्रिनेत्र के उपअंश ग्रामीण त्रिनेत्र के जरिए 100 से अधिक ग्राम पंचायतों में 400 से अधिक स्थलों पर कैमरे, पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगवाए गए। कई गांव वर्तमान में सीसी कैमरे से संतृप्त हो चुके हैं। गांवों में जाकर एडीजी जोन ने प्रधानों को पुरस्कृत भी किया। इस अभियान के अच्छे परिणाम भी मिले हैं। इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने प्रदेश के हर ग्राम पंचायत में गोरखपुर माडल लागू करने का निर्देश दिया है। सार्वजनिक स्थानों पर ही कैमरे लगाए जाएंगे। व्यक्तिगत स्थान पर इसे नहीं लगाया जाएगा। इसके लिए लोगों से सहयोग भी लिया जा सकेगा। सीसी कैमरों एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम की बनावट व माडल पुलिस कंट्रोल के अनुकूल होगी। इसे एकीकृत पुलिस कमांड एवं कंट्रोल सिस्टम से संबद्ध किया जाएगा।ये होंगे लाभ- ग्रामीण स्वच्छता अभियान एवं ग्रामीण स्वच्छता निगरानी को आधुनिक तकनीक आधार पर सफल बनाने में कैमरे सहायक होंगे।- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से शुरू किए गए विशेष अभियान मिशन शक्ति को लागू करने में सहायता मिलेगी।- मौसम से जुड़ी जानकारी एवं चेतावनी आम लोगों तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी।- महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं उन्हें सशक्त बनाने में सीसी कैमरों एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग प्रभावी होगा।- स्वच्छता अभियान के कार्यान्वयन में आने वाली विसंगतियों की पहचान हो सकेगी। थानाक्षेत्र में लगे कैमरे शाहपुर - 2696कैंट- 2497रामगढ़ताल- 1515कोतवाली- 1476गोरखनाथ- 1103गुलरिहा- 655राजघाट- 5288बड़हलगंज- 519खोराबार- 514तिवारीपुर- 511चिलुआताल- 496गीडा- 470कैंपियरगंज- 403गोला- 397पिपराइच- 339बांसगांव- 310सहजनवां- 306पीपीगंज- 2886चौरीचौरा- 273गगहा- 224बेलीपार- 217खजनी- 197बेलघाट- 170उरूवा- 140हरपुर बुदहट- 123

Posted By: Inextlive