2023 बीतने को 5 दिन शेष हैं. ऐसे में सालभर का लेखा-जोखा भी जरूरी है. ट्रैफिक पुलिस और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ज्वाइंट रिपोर्ट में सामने आया कि बीते तीन सालों में 2023 में सर्वाधिक रोड एक्सीडेंट हुए. ओवर स्पीड हादसे की वजह बनी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 में हुए कुल हादसों में टू व्हीलर चलाने वाले 34 परसेंट टीनेजर्स है। इनकी उम्र 18 वर्ष से कम बताई गई है। कुल हादसों में 40 परसेंट का कारण ओवर स्पीड रही। तेज गति के कारण सर्वाधिक वाहन खुले स्थानों पर दुर्घटनाग्रस्त हुए। गवर्नमेंट डिपार्टमेंट के यह आंकड़े रोड सेफ्टी कैंपेन के लिए बड़ा झटका हैं। ऐसे में पब्लिक को भी अवेयरनेस दिखाने की जरूरत है। बाइकर्स सबसे ज्यादा शिकार


यदि वर्ष 2023 की बात करें तो हादसे में 558 से अधिक लोगों ने जान गंवाई है। जबकि घायलों की संख्या 696 रही। वहीं, 1008 बाइकर्स हादसे के शिकार हुए। इसमें 34 परसेंट से ज्यादा बाइक सवार हादसे के शिकार हुए। हादसों के शिकार ज्यादातर बाइक सवार हैं। वे या तो हेलमेट नहीं पहने थे या फिर ओवर स्पीड में बाइक चला रहे थे। इतना ही नहीं ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और दूसरे गाड़ी सवार की गलती से हुए हादसे में बाइक सवारों की मौत हुई है। इनकी वजह से हुए हादसे - ओवर स्पीड में बाइक चलाना - गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करना - शराब पीकर गाड़ी चलाना - हेड लाइट खराब होने पर भी गाड़ी चलाना - गाड़ी के ब्रेक ठीक न होना

- गलत दिशा में गाड़ी चलाना - बाएं तरफ से ओवरटेक करना - ओवरस्पीड में गाड़ी को मोडऩे पर - यू टर्न में असावधानी बरतने में इस तरह हादसे से बचें - हेलमेट लगाकर बाइक और सीट बेल्ट लगाकर कार चलाएं। - आगे चल रही गाड़ी से उचित दूरी बनाए रखें।- गाड़ी चलाते समय उसके ब्रेक और लाइट चेक कर लें।- हमेशा दाहिने ओर से गाड़ी को ओवरटेक करें।- गाड़ी को तय स्पीड पर ही चलाएं। - शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, मोबाइल का भी प्रयोग न करें। एक नजर में एक्सीडेंट वर्ष -- सड़क दुर्घटना शिकार व्यक्ति -- मृत्यु --- घायल 2023 1419 1254 - 558 - 696

2022 1328 1348 - 533 - 8152021 1016 1171 - 441 - 730कुल 3763 3773 - 1532 - 2241वाहन से हुए हादसे दो पहिया वाहन ---1008 (34 परसेंट) चार पहिया वाहन 489 (16 परसेंट) दुर्घटना का स्थान खुले स्थान पर 1173 (39 परसेंट) मार्केट में 1098 (37 परसेंट) हाइवे पर 394 (13 परसेंट)
नेशनल हाइवे पर 703 (23 परसेंट) रोड सेफ्टी माह के तहत जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सीख दी जा रही है। हादसे की पहली वजह ओवर स्पीड और दूसरी वाहन चालकों की खुद की चूक। हादसों में अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं और सुधारात्मक कार्य किए जा रहे हैं। अरुण कुमार, एआरटीओ प्रशासन साल के चर्चित सड़क हादसे 1. 22 दिसंबर को सिकरीगंज स्थित यूएस सेंट्रल एकेडमी स्कूल की बस अलग-अलग गांव के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। स्कूल से महज तीन सौ मीटर पहले डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई, जिसमें 2 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। 2. 9 नवंबर की देर रात गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास रोडवेज की अनुबंधित बस में तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई, 25 घायल हो गए।
3. जनवरी 2023 में नव वर्ष मनाने छह दोस्त वाराणसी जा रहे थे। कोहरे में तेज रफ्तार कार किसी गाड़ी से टकरा गई, जिसमें चार लोगों की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी युवक महराजगंज के थे।

Posted By: Inextlive