Gorakhpur News : 2023 में गोरखपुर में 609 रोड एक्सीडेंट, ट्रैफिक रूल न फॉलो करने की वजह से इतने लोगों ने गंवाई जान
गोरखपुर (ब्यूरो)।ये दो हादसे यह बताने के लिए काफी हैं कि जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। साल 2023 में 1 जनवरी से 30 मई तक 609 सड़क हादसे हुए हैं। सर्वाधिक 35.63 परसेंट रोड एक्सीडेंट यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण हुए हैं। यह सब तब है, जब ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने के लिए ट्रैफिक पुलिस बाकायदा अवेयरनेस प्रोग्राम चलाती है। गोला में दर्दनाक हादसा, तीन की मौत24 मई की रात गोला क्षेत्र के गोपालपुर-मल्हनपार मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ था। इसमे तीन लोगों की जान चली गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सिकरीगंज महदेवा बाजार के रहने वाले एक दर्जन लोग अंतिम संस्कार कर पिकअप से लौट रहे थे। तभी पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया।गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर हादसे में 4 दोस्तों की मौत
गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर बेलीपार के महोबा के पास आधी रात को हुए सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। जनवरी 2023 में नव वर्ष मनाने छह दोस्त वाराणसी जा रहे थे। कोहरे में तेज रफ्तार कार किसी गाड़ी से टकरा गई, जिसमें चार लोगों की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी युवक महराजगंज के थे। कुल हादसे और हादसों की वजह (परसेंट में)
ट्रैफिक रूल तोडऩे की वजह से एक्सीडेंट - 217 -- 35.16ड्राइवर की व्याकुलता से एक्सीडेंट - 110 -- 18.06 भारी ट्रैफिक की वजह से हादसा- 86 -- 12.12 सड़क की खराब कंडीशन के कारण हादसे- 79 -- 12.97 असावधान मोड़ की वजह से हादसे - 34 -- 5.58 जांच निरीक्षण के तहत हादसे - 26 -- 4.26 वाहन की खराबी के कारण हादसे- 21 -- 3.44 इन हादसों का नहीं है डाटा - 14 -- 2.29 ब्लाइंड मोड की वजह से हादसा- 08 -- 1.31 मौसम के कारण हादसा - 05 -- 0.82 लंबी दूरी तय करने और चालक की बेचैनी से हादसे- 03 -- 0.49 वाहन से नीचे गिर कर हादसा- 02 -- 0.32पशु की वजह से हादसा- 01 -- 0.16खुले मेनहोल की वजह से हादसा- 01 -- 0.16टक्कर के बाद जल गया वाहन- 01 -- 0.16हिट फिक्स्ड, स्टेशनरी ऑब्जेक्ट, प्रॉपर्टी ऑफ- 01 -- 0.16(नोट: आंकड़े ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 2023 में 1 जनवरी से 30 मई तक के हैं.)2022 में रोड एक्सीडेंट समय हादसे मौत
शाम 6 से 9 451 178भोर में 3 से 6 481 212 सुबह 9 से 12 350 140हम लोगों ने सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की वजह तलाशी है। जांच में पता चला है कि ट्रैफिक रूल तोडऩे की वजह से सड़क पर सबसे अधिक हादसे हो रहे हैं। हर कोई गंभीरता से सभी रूल फॉलों करे तो हादसों में भारी कमी आएगी और चालान कटने का भी डर नहीं रहेगा।डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक 1 जनवरी से 25 मई तक चालानहेडवार चालान हेलमेट - 68980सीट बेल्ट- 2192मोबाइल- 679नो पार्किंग- 24446रेड लाइट जंप- 5645तीन सवारी- 10607स्टंट करना- 4मदिरा सेवन- 8ओवर स्पीडिंग- 390गोरखपुर के 27 थाना क्षेत्र में हादसेएरिया हादसे मौत घायलबांसगांव 43 12 36बड़हलगंज 47 21 34
बेलघाट 14 03 12बेलीपार 40 22 30कैंपियरगंज 62 44 31कैंट 85 19 60 चौरीचौरा 32 19 45चिलुआताल 73 25 52गगहा 49 28 31गीडा 93 54 54गोला 39 13 18गोरखनाथ 22 06 14गुलरिहा 69 30 36
हरपुर बुदहट 08 00 09झंगहा 43 19 22खजनी 38 18 33खोराबार 106 41 37कोतवाली 14 03 10पीपीगंज 42 22 26पिपराइच 84 29 67राजघाट 14 05 06रामगढ़ताल 54 13 39सहजनवां 56 33 33शाहपुर 44 20 20सिकरीगंज 26 10 20तिवारीपुर 10 03 09ऊरवा बाजार 20 05 24टोटल ---- 1282 - साल 2022 में 1282 हुए हादसे- 1282 हादसे में हुई 530 मौत- खोराबार में सबसे अधिक 106 हादसे- कैंपियरगंज में सबसे अधिक 44 मौत- हरपुर बुदहट में सबसे कम 08 हादसे- हरपुर बुदहट में एक भी मौत हादसे में नहीं हुई है एक साल का आकड़ागंभीर दुर्घटनाएं - 1042मौत - 530घायल - 808नार्मल दुर्घटना - 784