वह तो मझा खिलाड़ी निकला
-बड़हलगंज चाचा-भतीजा को गोली मारने का मामला
- 50 हजार का इनामी बदमाश है आशीष चौबे -जरायम पेशे के ये नये चेहरे अब गोरखपुर के दक्षिणांचल को बना रहे निशाना GORAKHPUR: बड़हलगंज चाचा-भतीजा को गोली मारने वाले पेशेवर और क्राइम की दुनिया के मझे खिलाड़ी निकले। पूर्वाचल में जरायम पेशे के ये नये चेहरे अब गोरखपुर के दक्षिणांचल को निशाना बनाने में लगे हैं। इनके खिलाफ गोरखपुर और आसपास के जिलों में मर्डर, लूट, हत्या के प्रयास सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं। इस गैंग के शातिर बदमाश आशीष पर भ्0 हजार का इनाम घोषित है। वर्ष ख्0क्ब् से लेकर ख्0क्भ् के बीच वह दुर्दात बदमाशों की लिस्ट में शामिल हो गया। जिला पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ भी उसकी तलाश में लगी है। चाचा-भतीजा को गोली मारी, गोरखपुर पुलिस की नजर में आएबड़हलगंज कसबे में सोती चौराहे पर ज्वेलरी का बड़ा कारोबार होता है। सैटर्डे को दो बाइक सवार पांच युवक वहां पहुंचे। शाम करीब चार बजे पहुंचे युवकों की हरकत लोगों को संदिग्ध लगी। सभी युवक एक शॉप पर मोमो खाने लगे। तभी कोतवाली के दारोगा और दो सिपाही वहां पहुंच गए। पुलिस को देखकर दो युवक बाइक से भाग निकले। वहीं दो युवकों ने भागने की कोशिश की। उनकी बाइक स्टार्ट नहीं हुई तो पैदल भागे। करीब चार सौ मीटर तक पुलिस ने उनका पीछा किया। बाइक लूटने के लिए बदमाशों ने चाचा भतीजा सेमरा निवासी रामभुआल और रामनिवास को रोक लिया। पीछे बैठे राम निवास ने एक बदमाश को पकड़ लिया। भागने के चक्कर में बदमाशों ने दोनों पर गोली दागी दी। गंभीर हाल चाचा-भतीजा को मेडिकल कालेज में एडमिट कराया गया। वहां रामनिवास की मौत हो गई। उधर भीड़ ने सीधगौर निवासी मुसाफिर को पकड़ लिया। मुसाफिर ने पुलिस को घुमाने की कोशिश की।
मुसाफिर के मोबाइल ने की पुलिस की मदद मुसाफिर के मोबाइल को पुलिस ने ट्रेस किया। इससे दो बदमाशों से हुई बातचीत सामने आई। करीब ब्8 घंटे तक पुलिस ने कड़ी मेहनत की। एसपी ग्रामीण ब्रजेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस की आठ टीमों ने अलग- अलग जगहों पर दबिश दिया। बदमाशों की तलाश में पुलिस छात्रनेत्रा वीर बहादुर के घर पहुंची, लेकिन वीर बहादुर भी गायब मिला। उसके गांव के पास लूट की बाइक बरामद हुई। जांच में पुलिस को पता लगा कि तरवा खुटहन निवासी धर्मेद्र सिंह और मऊ जिले के रानीपुर एरिया के बरवा निवासी आशीष चौबे उर्फ शुभम चौबे की पहचान हुई। दोनों की तलाश में पुलिस उनके घर तक गई।हम भी तलाश रहे, आप भी खोजिए
गाजीपुर और आजमगढ़ जिलों की पुलिस ने गोरखपुर पुलिस को तमाम जानकारियां दी। इस दौरान पता लगा कि दोनों बदमाशों को पुलिस तलाश रही है। गाजीपुर पुलिस ने गोरखपुर की पुलिस से कहा कि हम भी तलाश रहे हैं, आप भी बदमाशों की तलाश करिए। तीन फरवरी को धर्मेद्र सिंह ने अपने गांव के एक व्यक्ति की हत्या की थी। उसके खिलाफ भी तमाम मुकदमे दर्ज हैं। उम्र ख्फ् साल, इनाम भ्0 हजार बेहद ही कम उम्र में इस गैंग के बदमाशों अपराध की दुनिया में अपनी पैठ बनाई है। पूर्वाचल के नामचीन अपराधियों में एक नये चेहरे के रूप में आशीष उभरा है। एक साल के भीतर उसकी करतूत से पुलिस को उस पर भ्0 हजार का इनाम घोषित करना पड़ा। क्0वीं पास आशीष ने महज ख्फ् साल की उम्र में पुलिस को छका कर रख दिया है। पुलिस रिकार्ड में उसके खिलाफ करीब ख्0 मुकदमे दर्ज हैं। लूट, हत्या, हत्या के प्रयास के ज्यादातर मामलों में पुलिस उसको तलाश रही है। गोरखपुर पुलिस उसके घर पहुंची तो खाली हाथ लौटना पड़ा। उसके रिश्तेदारों के घर पर भी पुलिस ने छापेमारी की। आशीष के खिलाफ मुकदमेजनपद थाना मुकदमे अपराध
मऊ चिरैयाकोट पांच लूट, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास मऊ रानीकोट एक हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूट आजमगढ़ अतरौलिया एक लूट सहित कई अन्य धाराएं मिर्जापुर पड़री एक बलिया भीमपुरा एक बलिया नगरा एक गाजीपुर दुल्हापुर एकगाजीपुर बहियराबाद एक हत्या, लूट सहित कई मामले
बलिया फेफना में लूट बलिया चिरैयाकोट एक हत्या के प्रयास सहित अन्य मुकदमे बड़हलगंज की घटना में तीन बदमाशों की पहचान कर ली गई है। दो अन्य बदमाशों का सुराग लगाया जा रहा है। आशीष के खिलाफ भ्0 हजार का इनाम घोषित है। ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण