- कार की टक्कर से घायल हुआ था लक्ष्मण

- जिला अस्पताल गुम हो गए 10 हजार रुपए

GORAKHPUR : जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे घायल का बैग चोरी हो गया। बैग में 10 हजार रुपए होने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। घायल ने मददगार पर रुपए चुराने का शक जताया। मददगार को हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है।

स्टेशन के सामने हुई टक्कर

बांसगांव एरिया के मंझरिया खुर्द निवासी लक्ष्मण की पत्‍‌नी वाराणसी स्थित कैंसर अस्पताल में मैट्रन हैं। रामजानकी नगर मोहल्ले में लक्ष्मण ने भूमि ली थी जहां मकान का निर्माण चल रहा है। रुपए की जरूरत पड़ने पर वह पत्‍‌नी के पास वाराणसी गए। रविवार को किसी ट्रेन से गोरखपुर पहुंचे। रेलवे स्टेशन स्टैंड में जमा बाइक निकालकर घर जा रहे थे। तभी कार से टक्कर हो गई। घायल हाल लक्ष्मण को राहगीर आलोक ने जिला अस्पताल पहुंचाया।

उपचार के दौरान गायब हुआ बैग

जिला अस्पताल में उपचार कराने के दौरान लक्ष्मण का बैग गायब हो गया। बैग में 10 हजार नकदी थी। उनके शोर मचाने पर लोगों को जानकारी हुई। कुछ लोगों ने मददगार को जिम्मेदार ठहराया। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस पहुंची। मददगार और घायल को नगर निगम चौकी पर ले गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने मददगार को छोड़ दिया। तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि लक्ष्मण नशे में धुत था। संभावना जताई कि कार से बाइक टकराने के दौरान ही रुपए से भरा बैग कहीं गायब हो गया होगा।

मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। राहगीर से पूछताछ में ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उस पर शक जताया जा सके।

विजयराज सिंह, इंस्पेक्टर कोतवाली

Posted By: Inextlive